दण्डी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी का प्रयाग कार्यक्रम
दण्डी स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी का प्रयाग कार्यक्रम
पण्डित देव दत्त दुबे
शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र
सहसपुर लोहारा-कवर्धा
सबका संदेश न्यूज- छत्तीसगढ़
ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के शिष्य प्रतिनिधि परम् पूज्य दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज श्री का प्रयाग माघ मेला कार्यक्रम ।
माघ कृष्ण एकादशी
20 जनवरी 2020
◼प्रातः 8 बजे वाराणसी से प्रयाग प्रस्थान ।
◼पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रयाग के माघ मेले में त्रिवेणी मार्ग स्थित शङ्कराचार्य शिविर में प्रवेश ।
◼अपराह्न 2 बजे प्रेसवार्ता ।
◼सायं 4 बजे से माघ पर्व सन्देश संग्रहण आरम्भ ।
21 जनवरी 2020
◼ अपराह्न 1 बजे राम मन्दिर माडल और स्वर्ण मन्दिर माडल का प्रकाशन ।
◼ सायं 4 बजे से सन्त संसद् सम्बन्धी बैठक ।
22 जनवरी 2020
◼ अपराह्न 2 बजे से सन्त भक्त संसद् ।
23 जनवरी 2020
◼गंगा सम्मेलन
24 जनवरी 2020
स्नान
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100