हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार। चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार। चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। अप क्र 1064/25 धारा 296,351(2),109(1) bns
नाम आरोपी – 1- शालू अंसारी (खान) उर्फ़ इसराइल पिता इजराइल अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी दारसागर पंडारापथरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
दिनांक 15.11.25 को आरोपी शालू अंसारी (खान) उर्फ़ इसराइल द्वारा मो आदिल अंसारी को अश्लील गाली गलौच कर हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से वार कर संघातित चोट पहुंचाया कर फरार हो गया था, उक्त मामले मे दिनांक 18.11.25 को चौकी बेलगहना मे अपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के दिशानिर्देश पर मुखबिर लगा कर आरोपी की पता साजी की जा रही थी, आज दिनांक 20.11.25 को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी शालू अंसारी (खान) उर्फ़ इसराइल ग्राम दारसागर कुपाबंधा के घने जंगल मे छिपा है, तत्काल पृथक से टीम बना कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया , तथा आरोपी शालू अंसारी (खान) उर्फ़ इसराइल पिता इजराइल अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी दारसागर पंडारापथरा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।


