Uncategorized

सतनाम सेवा समिति द्वारा ग्राम पंचायत उमरपोटी में लोकार्पण समारोह

दुर्ग – सतनाम सेवा समिति द्वारा  ग्राम पंचायत उमरपोटी जन प्रतिनिधियों के संयुक्त जन सहभागिता से गिरौदपुरी माडल जैतखाम गुरु द्वारा भवन का निर्माण किया गया है । लोकार्पण समारोह में भंडारपुरी से प्रथम आगमन गुरु सोमेश बाबा एवं गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, सरपंच श्रीमती झमित गायकवाड़ जी, केशव बंटी हरमुख, एस के केसकर , कमल टंडन, सुनील रामटेके राज कुमार, के आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य भूमिका दिवाकर गायकवाड़ अध्यक्ष उतई नारायण गायकवाड़ अध्यक्ष , महेश कोसरे, हेमचंद गायकवाड़ , शिवचरण नौरंगे, गंगा कुर्रे,बली टंडन, राधे गायकवाड़, दिग्विजय गायकवाड़, बल्दू, कृपा राम, बल्दाऊ, दीनबंधु, दुर्जन,कनक, अश्वनी, सत्यप्रकाश, खिलेश, लोकनाथ , कमलेश, जैजेराम, भागवत नोहर सिंह सहित अन्य ग्रामीणजन भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button