छत्तीसगढ़

वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के स्मरणोत्सव पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सामूहिक “वंदे मातरम्” गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया”

“वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के स्मरणोत्सव पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सामूहिक “वंदे मातरम्” गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया”

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 7 नवम्बर 2025 आज प्रातः राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर में एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की उपस्थिती में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, प्रांगण बिलासपुर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा “वंदे मातरम्” के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया गया ।यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर दिए गए आह्वान के अनुरूप आयोजित किया गया । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में भी यह कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं स्टाफ ने भाग लेकर मातृभूमि के प्रति अपनी श्रद्धा और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त की ।

Related Articles

Back to top button