थाना कोटा/जानवरों के शिकार हेतु लगाए गए अवैध विद्युत करंट से एक व्यक्ति की मृत्यु — शव जलाकर साक्ष्य नष्ट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार एवं 02 विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध

थाना कोटा/जानवरों के शिकार हेतु लगाए गए अवैध विद्युत करंट से एक व्यक्ति की मृत्यु — शव जलाकर साक्ष्य नष्ट करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार एवं 02 विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध ✨🔶
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ थाना कोटा क्षेत्र के ग्राम डिंडोल स्थित दोषी मुंडा तालाब के पास जंगल में दिनांक 29.10.2025 से 03.11.2025 के मध्य एक व्यक्ति की विद्युत करंट लगने से मृत्यु एवं शव को जलाकर साक्ष्य नष्ट करने की सूचना प्राप्त होते ही कोटा पुलिस द्वारा तत्काल सक्रिय जांच एवं कार्रवाई प्रारंभ की गई।
प्रार्थी आजू राम कुशराम के आवेदन पर थाना कोटा में मर्ग धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रारंभिक जांच की गई। जांच के दौरान गवाहों के कथन एवं घटनास्थल निरीक्षण से यह तथ्य सामने आया कि ग्राम नर्मदा डिंडोल के कुछ व्यक्तियों द्वारा 11 केवी विद्युत पोल से नंगी जीआई तार खींचकर अवैध रूप से जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा था।
इसी दौरान मृतक अयोध्या सिंह खुसरो (उम्र 35 वर्ष), निवासी छिरहापारा धुमा (थाना तखतपुर), उक्त क्षेत्र से गुजरते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के पश्चात आरोपियों ने साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
⚖️ मामले में दर्ज अपराध
जांच उपरांत निम्नलिखित आरोपियों के विरुद्ध थाना कोटा में अपराध धारा 105, 238, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया — उक्त मामले में आरोपी 1️⃣ जान सिंह बैगा पिता चरण बैगा, उम्र 48 वर्ष
2️⃣ अनिल बैगा पिता मंहगु बैगा उम्र 25 साल, 02 विधि से संघर्षरत बालक
(सभी निवासी ग्राम नर्मदा डिंडोल, थाना कोटा, जिला बिलासपुर)
घटनाक्रम के पश्चात आरोपीगण जंगल क्षेत्र में छिपे हुए थे, जिन्हें कोटा पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी, सूझबूझ एवं कड़ी मेहनत से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपियों की सक्रिय पतासाजी एवं संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है।
👮♂️ इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग के कुशल मार्गदर्शन में —
स.उ.नि. नहारू राम साहू, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव,
आर. रविंद्र मिश्रा, आर. दीप सिंह कंवर, आर. प्रफुल्ल यादव,
आर. विनोद यादव, आर. सोमेश्वर साहू एवं आर. संजय श्याम का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
🚨 कोटा पुलिस की जनअपील
सभी नागरिकों से निवेदन है कि —
👉 अवैध विद्युत शिकार जैसे खतरनाक कार्यों की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।


