श्रीमती जानकी साहू के निधन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दी श्रद्धांजलि

श्रीमती जानकी साहू के निधन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 03 नवम्बर 2025। बिलासपुर की वरिष्ठ नागरिक श्रीमती जानकी साहू का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे स्वर्गीय एस. आर. साहू की धर्मपत्नी तथा शिव साहू एवं विजय भारत साहू की माताजी थीं। इसके अतिरिक्त वे सुशीला साहू, कौशिल्या साहू, भुवनेश्वर साहू एवं रामेश्वरी साहू की माताजी भी थीं।
उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुक्तिधाम, सरकण्डा में किया गया, जिसमें परिजनों, समाजजनों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और कहा कि “श्रीमती जानकी साहू का जीवन सादगी, सेवा और संस्कारों का प्रतीक रहा है। उनके निधन से समाज ने एक आदर्श मातृ स्वरूप को खो दिया है।”
श्री साहू ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।




