Uncategorized
दीपक चन्द्राकर को मिला रामचन्द देशमुख सम्मान
दुर्ग – छग के सुप्रसिद्ध लोककलाकार व लोकरंग सास्कृतिक सस्था के संचालक दीपक चन्द्राकर का रविवार को भिलाई होटल में रामचन्द देशमुख बहुमत सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिभूमि के संपादक हिमांशू द्विवेदी थे। जिनके द्वारा स्मृति चिन्ह नगद राशि व सम्मान पत्र प्रदान करके सम्मानित किया ।