तोखन साहू ने इंडिया गेट पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस पर लिया अखंडता का संकल्प*एक भारत, श्रेष्ठ भारत -लौह पुरुष को नमन,आदर्शों से प्रेरित एकता का नया संकल्प

तोखन साहू ने इंडिया गेट पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस पर लिया अखंडता का संकल्प*
एक भारत, श्रेष्ठ भारत -लौह पुरुष को नमन,आदर्शों से प्रेरित एकता का नया संकल्प
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री तोखन साहू ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को इंडिया गेट, नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में पुष्पांजलि अर्पित की।
यह कार्यक्रम आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें आवासन एवं शहरी कार्य तथा विद्युत मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री (विद्युत) श्रीपद येस्सो नाईक सहित मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मीडिया से बातचीत करते हुए तोखन साहू ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जी का भारत को एक सूत्र में बांधने का संकल्प आज भी हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि भारत की शक्ति उसकी विविधता और सामूहिक एकता में निहित है।” उन्होंने आगे कहा कि “हम सभी का कर्तव्य है कि देश की अखंडता, एकता और समरसता को और सुदृढ़ बनाएं तथा उनके आदर्शों को अपने कर्म से जीवंत रखें।”
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, मंत्रियों और अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली और देश में एकता, अखंडता एवं राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को सुदृढ़ करने के सामूहिक संकल्प को दोहराया।



