ग्राम परसदा में स्कूली बच्चों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैलीसिम्स के डॉक्टरों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

ग्राम परसदा में स्कूली बच्चों ने निकाली स्वास्थ्य जागरूकता रैली
सिम्स के डॉक्टरों ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 31 अक्टूबर 2025/बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम परसदा में सिम्स के कम्युनिटी मेडिसीन विभाग द्वारा फैमली एडॉप्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य एवं सामान्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने स्कूली बच्चों एवं डॉक्टरों ने जागरूकता रैली निकाली। साथ ही गांव में लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इंटर्न छात्रों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें मनोरोग विभाग एवं सामुदायिक विभाग ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रिंसिपल श्रीमती मोरीन सैम्युल, शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री मनहरण कौशिक का भी सहयोग रहा। ज्ञात हो कि पूरे भारत में 10 अक्टूबर 2025 से 10 नवम्बर 2025 तक जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सिम्स के डीन डॉ रमणेश मूर्ति के मार्गदर्शन और कम्यूनिटी मेडिसीन के विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता ठाकुर एवं मनोरोग विभाग के डॉ सुजीत नायक के द्वारा कार्यक्रम का मार्गदर्शन व सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राकेश जांगड़े, डॉ. सुधांशु, सत्यस्मिता जैन, प्रियांश दुबे, डॉ. ज्योति, डॉ. जांनवी एवं कम्युनिटी मेडिसीन विभाग की एचओडी व उनकी टीम डॉ. सुचिता, डॉ. श्रुति, डॉ. नसरीन, डॉ. डार्विन, डॉ. मधु, डॉ. सुमित, डॉ. आशीष, डॉ. विनोद, डॉ. रितिका, प्रतीक, विजय एवं इंटर्न डॉक्टरों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

