छत्तीसगढ़

पंडरिया थाना के ग्राम रहमान कांपा के पास भीषण सड़क हादसा — तीन लोगों की मौत, एक महिला भी शामिल

मृतक का नाम पंचम बैगा, प्रेमलाल व चीनी बैगा है 

कवर्धा  छत्तीसगढ़ थाना पंडरिया क्षेत्र के ग्राम रहमानकापा के पास गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में ग्राम सगौना निवासी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार, तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्राम बिरनपुर जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक पंचम बैगा, प्रेमलाल व चीनी बैगा है

       सूचना मिलने पर पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे से ग्राम सगौना में शोक की लहर व्याप्त है

Related Articles

Back to top button