गुमटी(होटल) मे आग लगाने वाले, जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

गुमटी(होटल) मे आग लगाने वाले, जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ नाम आरोपी – 1- विवेक उर्फ़ बिक्की तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी आमागोहन खोगसारा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
2- विमल तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी आमागोहन खोगसरा चौकी बेलगहना
दिनांक 23.10.25 को आरोपीगण ग्राम खोंगसरा में गुमटीनुमा टपरी मे आग लगाकर नुकसान कर दिए थे। एवं दिनांक 25.10.25 को प्रदीप शर्मा निवासी आमागोहन खोगसारा से आरोपी विवेक तिवारी एवं विमल तिवारी के द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया था , उक्त दोनों मामलों में क्रमशः धारा- 326(च) एव 296,351(2).115(2),3(5) BNS का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया, घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिन्होंने तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिया जिसके परिपालन मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों 1- विवेक उर्फ़ बिक्की तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी आमागोहन खोगसारा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर
2- विमल तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी आमागोहन खोगसरा चौकी बेलगहना को संबंधित मामलों में विधिवत गिरप्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।




