छत्तीसगढ़

आज संपन्न हुआ डोंगरगढ नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों का पदभार ग्रहण समारोह

आज संपन्न हुआ डोंगरगढ नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों का पदभार ग्रहण समारोह

डोंगरगढ- देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ- आज 18 जनवरी शनिवार को धर्मनगरी डोंगरगढ में नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष,

 

उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदगणों का पदभार ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे नगर पालिका सभाग्रह में संपन्न हुआ। उक्त समारोह विधायक भुनेश्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी एजाज खान साहब, मेवालाल साहू , मनोज

 

अग्रवाल, प्रेमलाल मेश्राम, हरभजन सिंह भाटिया, किशोर जैन, बृजरतन भैय्या, मनबहल सिंह ठाकुर, बिरदीचंद भंडारी, एस के चक्रवर्ती, संध्या देशपांडे, रामविलास कण्डरा,अरविंद मित्रा, डी के टेमरे एवं बैशाखू यादव उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम छतीसगढ़ी लोकगीत अरपा पैरी के धार राजगीत का दर्जा देते हुए उपस्थित जनों ने खड़े होकर दिया तत्पश्चात समस्त

 

अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुभाष दीक्षित स्वागत प्रतिवेदन पढ़ते हुए बताया कि 25 फरवरी 1941 से बनी इस नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष एस एल झा हुए और डी पी मिश्रा प्रथम मुख्य नगर पालिका अधिकारी नियुक्त हुए। अब तक कुल 42 नगर पालिका अध्यक्ष व 32 मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका के माध्यम से धर्मनगरी डोंगरगढ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे- *विधायक बघेल*- समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि 15 साल बाद डोंगरगढ की जनता के आशीर्वाद से नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार बनी है, कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित होकर आये हैं। अब हमारा दायित्व है कि सभी भेदभाव को मिटाकर नगर के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाए। श्री बघेल ने कहा कि अभी तक मैं अकेला था लेकिन अब मेरे दो भाई और आ गये है जो नगर के विकास में मेरा सहयोग करेंगे।

सभी के सुझाव से होगा नगर का विकास- *नवाज खान* – समारोह की अध्यक्षता कर रहे जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि सभी के सुझाव से नगर का विकास होगा। आज हम दो नौजवानों को शपथ दिलाने आये हैं आज से इनके नये सफर की शुरुआत है। आज डोंगरगढ की ओर पूरा देश देख रहा है क्योंकि यह एक पर्यटन स्थल होने के साथ साथ सर्वधर्म समभाव की भी नगरी है जहां पर सभी धर्म के धर्मावलंबियों का समागम होता है।

डोंगरगढ के विकास के लिए जनता से भी सहयोग आपेक्षित- *सुदेश मेश्राम*- समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम ने कहा कि डोंगरगढ की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है मैं उस विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं डोंगरगढ के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और इसके लिए जनता का सहयोग भी आपेक्षित है।
समारोह का संचालन इनायत अली और आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुभाष दीक्षित ने किया। हालांकि बीजेपी पार्षदों व नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी। इस अवसर पर एसडीएम अविनाश भोई, पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, एल्डरमैन रूपचंद खोब्रागढ़े, मधु श्रीवास्तव, हरीश भंडारी, इन्दरपाल सिंह राजा, नलिनी मेश्राम, अजय अग्रवाल, प्रमोद शुक्ला, आर बी चन्द्रवंशी, राकेश भवते, श्रवण गभने, मंगलीन बाई चौधरी, रितेश स्थापक, विजय मेहरा,रिम्मी भाटिया, सहित समस्त कांग्रेसी पार्षद, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button