स्काउट्स एवं गाइड्स ने ‘जज्बा वेलफेयर सोसायटी’ के साथ मिलकर किया वस्त्रदान

स्काउट्स एवं गाइड्स ने ‘जज्बा वेलफेयर सोसायटी’ के साथ मिलकर किया वस्त्रदान
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट l 22 अक्टूबर 2025/दीपावली पर्व पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स बिलासपुर द्वारा जज्बा वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से मुर्राभाठा क्षेत्र में वस्त्रदान एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों तक खुशियाँ पहुँचाना रहा।कार्यक्रम स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त इंदरजीत सिंह खालसा, राज्य सचिव जितेन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शन तथा जिला मुख्य आयुक्त चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट विजय टांडे और राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विजय कुमार यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ गाइडर श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड डॉ. पूनम सिंह के सहयोग से स्काउट-गाइड ने क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चों तक पहुँचकर कपड़े और खाने हेतु प्रसाद वितरित किया। जज्बा वेलफेयर सोसायटी से संजय मतलानी ने समाज सेवा के इस कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्काउट-गाइड के मानवीय प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में रोवर स्काउट लीडर सूर्यकांत खूंटे, गाइड-काम्या मरकाम, खूशबू पटेल, प्राची बर्मन, प्रकाश साहू, दिव्य दास, आकृती सिंह जिले के स्काउट-गाइड, रोवर्स-रेंजर्स उपस्थित रहें।