छत्तीसगढ़

तखतपुर पुलिस/13 जुआरी गिरफ्तार/जुआ रेड कार्यवाही 3 अलग अलग में प्रकरणों में कुल 13 जुआडीयों को गिरफ्तार किया गया। जप्त 8410 रूपये।

तखतपुर पुलिस/13 जुआरी गिरफ्तार/जुआ रेड कार्यवाही 3 अलग अलग में प्रकरणों में कुल 13 जुआडीयों को गिरफ्तार किया गया। जप्त 8410 रूपये।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। तखतपुर पुलिस द्वारा गांवो मे आम जगह पर जुआ खेलने वालो पर रेड कार्यवाही कर 3 अलग अलग में प्रकरणों में कुल 13 जुआडीयों को गिरफतार किया गया।

जप्त मसरूका- 52 पत्ती तास,फड एवं पास से नगदी रकम 8410 रूपये

मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम नगोई और नवापारा मे कुछ लोग रूपये पैसो का दॉव लगा कर जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम मुखबीर के बताये हुए स्थान ग्राम नवापारा और नगोई मे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया मौके पर कुल 13 जुआडियान के फड एवं पास से नगदी रकम 8410 रूपये व 52 पत्ती ताश,एक फटटी बोरी को समक्ष गवाहो के जप्त कर आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी।

गिरफतार आरोपी-

  1. अमित बंजोर पिता शिव बंजारे उम्र 27 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
  2. दिलेश बंजारे पिता जगदीश बंजारे उम्र 22 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
  3. अमन बंजारे पिता शिव बंजारे उम्र 30 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
  4. साहिल बंजारे पिता संतोष बंजारे उम 19 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
    05.चंकी पाटले पिता एलम पाटले उम्र 30 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
  5. राकेश कुर्र पिता चंद्र प्रकाश कुर्रे उम्र 30 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
  6. नरेन्द्र कुर्रे पिता खेलू कुर्रे उम्र 27 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
  7. प्रदीप कुर्रे पिता फुलचंद कुर्रे उम्र 40 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
  8. सत्यम बंजारे पिता विजय उम्र 23 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
    10 किशन कुर्रे पिता बसंत कुर्रे उम्र 25 साल निवासी ग्राम नवापरा जरौंधा थाना तखतपुर
  9. राजेश यादव पिता अंर्जुन यादव उम्र 37 साल निवासी ग्राम नगोई थाना तखतपुर
    12.राजेन्द्र साहू पिता राम कुमार साहू उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम नगोई थाना तखतपुर
    13.बृजेश कौशिक पिता बलराम उम्र 26 साल निवासी ग्राम नगोई थाना तखतपुर।

Related Articles

Back to top button