महात्मा गांधी अस्पताल में अत्यंत दुर्लभ बीमारी रैकेटो ओवेरियन फ़िस्टूला की सफल सर्जरीजोधपुर

महात्मा गांधी अस्पताल में अत्यंत दुर्लभ बीमारी रैकेटो ओवेरियन फ़िस्टूला की सफल सर्जरी
जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में रैकटो ओवेरियन फ़िस्टूला नामक दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन वरिष्ठ सर्जन डॉ ललित किशोर गर्ग एवं उनकी टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया जोधपुर मिडिया प्रभारी भरत राजमणि ने बताया ओर महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत यूनिट हेड एवं सह आचार्य डॉ ललित किशोर गर्ग ने बताया कि ओवेरियन डरमोहड़ महिलाओं के अंडाशय का एक प्रकार से ट्यूमर होता हे जिसमें अंडाशय में बाल, हड्डी और कोटिलेज भी हो सकती हे तथा इसमें रोकटा ओवेरियन फ़िस्तुला मलाशय एवं अंडाशय के बीच रास्ता बन अत्यंत दुर्लभ हे बीमारीगस्त महिला ने बताया कि पिछले तीन महीनों से पेट के निचले हिस्से में दर्द तथा मालदार हिस्से में खून आने की तकलीफ से परेशान थी जब महिला ने डॉ ललित गर्ग को दिखाया तो परिक्षण किया जिसमें बीमारी का पता चला कि तो ऑपरेशन अत्यंत जटिल बहुत ही चुनौतीपूर्ण था क्योंकि अंडाशय की गांठ मलाशय से चिपकी हुई थीऑपरेशन के दौरान खून की नस तथा आसपास के अन्य महत्वपूर्ण अंगों की क्षति का खतरा था लेकिन अब महिला का ऑपरेशन के बाद महिला स्वास्थ्य पूर्ण रूप से स्वस्थ हे इस ऑपरेशन में डॉ ललित किशोर गर्ग के साथ टीम डॉ लखन पुरोहित,डॉ सोहन लाल, रेजिडेंट डॉ प्रज्ञा,डॉ आशीष,डॉ महेश, नर्सिंग ऑफिसर सीमा, कमलेश का योगदान रहा,ओर ये ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में निशुल्क किया गया इस कठिन व जटिल ऑपरेशन के लिए महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ एफ एस भाटी एवं एस एन कॉलेज प्रिंसिंपल डॉ बी एस जोधा पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी