छत्तीसगढ़

डोंगरगढ नगर पालिका में आज होगा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पद भार ग्रहण समारोह, कांग्रेस संगठन की उपेक्षा, आमंत्रण पत्र में नहीं है ब्लॉक अध्यक्ष का नाम

डोंगरगढ नगर पालिका में आज होगा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पद भार ग्रहण समारोह, कांग्रेस संगठन की उपेक्षा, आमंत्रण पत्र में नहीं है ब्लॉक अध्यक्ष का नाम

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ- आज 18 जनवरी शनिवार को धर्मनगरी डोंगरगढ नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदगणों

 

 

का पदभार ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे से नगर पालिका सभाग्रह में रखा गया है। उक्त समारोह विधायक भुनेश्वर बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान की अध्यक्षता में रखा गया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में हाजी एजाज खान साहब, मेवालाल साहू , मनोज अग्रवाल, प्रेमलाल मेश्राम, हरभजन सिंह भाटिया, किशोर जैन, बृजरतन भैय्या, मनबहल सिंह ठाकुर, बिरदीचंद भंडारी, एस के चक्रवर्ती, संध्या देशपांडे, रामविलास कण्डरा,अरविंद मित्रा, डी के टेमरे एवं बैशाखू यादव उपस्थित रहेंगे।

संगठन की उपेक्षा- उक्त समारोह में कांग्रेस संगठन की उपेक्षा की गई है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। समारोह के आमंत्रण पत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ना तो शहर अध्यक्ष संजीव गोमास्ता का नाम है और ना ही ग्रामीण अध्यक्ष का यहां तक कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तरुण हथेल का नाम है। इसके अलावा भी कांग्रेस के एल्डरमैन और वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी इस आमंत्रण पत्र में अनदेखी की गई है जो कहीं ना कहीं संगठन में चल रही गतिविधियों को दर्शाता है। जबकि देखा जाये तो यह कार्यक्रम एक तरह से कांग्रेस पार्टी द्वारा ही आयोजित किया गया है फिर ऐसा कौन है जो स्वंम को संगठन से ऊपर मानकर संगठन को परे कर रहा है।

ब्लॉक अध्यक्ष ने आयोजन समिति पर फोड़ा ठिकरा- इधर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजीव गोमास्ता ने कहा कि वे पार्टी के हित के लिए अब तक कार्य करते आये हैं और आगे भी करेंगे, नाम नहीं होने का ठिकरा उन्होंने आयोजन समिति पर फोड़ा जिन्होंने आमंत्रण पत्र छपवाया है। वहीं विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि वे पंचायत चुनाव के प्रचार में बाहर थे उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। नगर पालिका के वर्तमान पूर्व अध्यक्ष तरुण हथेल ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें तभी नगर का विकास संभव है फिर चाहे वह कोई भी दल हो जो दल दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर के विकास के लिए कार्य करेगा उस दल को हमारा खुला समर्थन मिलेगा और जो दल दलगत राजनीति करेगा उसके विरोध में हम सड़क की लड़ाई लड़ेंगे। आमंत्रण पत्र में नाम नहीं होना दलगत राजनीति को दर्शाता है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button