मैग्नेटो मॉल, बिलासपुर/जीवन डहरिया, द्वारा शासकीय वाहन चालक/गनमैन के साथ अभद्र व्यवहार, वाद-विवाद

मैग्नेटो मॉल, बिलासपुर/जीवन डहरिया, द्वारा शासकीय वाहन चालक/गनमैन के साथ अभद्र व्यवहार, वाद-विवाद ।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।:– 11 अक्टूबर 2025 घटनास्थल पर मौजूद चालक एवं गनमैन द्वारा देखा गया कि उक्त गार्ड अन्य आम नागरिकों के साथ भी इसी प्रकार का दुर्व्यवहार कर रहा था। जब उसे समझाया गया, तो उसने और अधिक हुज्जतबाजी प्रारंभ कर दी। घटना की जानकारी तत्काल थाना सिविल लाइन को दी गई, जिसके बाद थाना सिविल लाइन के कर्मचारियों द्वारा बी.आई.एस. सिक्योरिटी सर्विसेज के हेड मैनेजर से संपर्क कर घटना की जानकारी साझा की गई।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि जीवन कुमार डहरिया कंपनी में बिना चरित्र सत्यापन के नियुक्त किया गया था।
आगे की जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व में तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं —
- थाना बिल्हा में दिनांक 20/01/2016 को जुआ खेलने एवं खिलवाने का प्रकरण।
- दिनांक 20/02/2024 को मारपीट का मामला, जिसमें धारा 307 भारतीय दंड संहिता जोड़ी गई थी।
- दिनांक 27/03/2024 को बल्वा एवं सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध करना
जीवन कुमार डहरिया द्वारा शासकीय वाहन चालक एवं गनमैन के साथ अभद्र व्यवहार, वाद-विवाद किया
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।:– दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को मैग्नेटो मॉल में पुलिस विभाग की गाड़ी को विभाग के चालक द्वारा पार्किंग क्षेत्र में खड़ा किया जा रहा था। इसी दौरान बी.आई.एस. सिक्योरिटी सर्विसेज में कार्यरत सुरक्षा गार्ड जीवन कुमार डहरिया, निवासी ग्राम – झाल, डाकघर – मस्तूरी, थाना – बिल्हा, जिला – बिलासपुर द्वारा शासकीय वाहन चालक एवं गनमैन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए वाद-विवाद किया गया।
घटनास्थल पर मौजूद चालक एवं गनमैन द्वारा देखा गया कि उक्त गार्ड अन्य आम नागरिकों के साथ भी इसी प्रकार का दुर्व्यवहार कर रहा था। जब उसे समझाया गया, तो उसने और अधिक हुज्जतबाजी प्रारंभ कर दी। घटना की जानकारी तत्काल थाना सिविल लाइन को दी गई, जिसके बाद थाना सिविल लाइन के कर्मचारियों द्वारा बी.आई.एस. सिक्योरिटी सर्विसेज के हेड मैनेजर से संपर्क कर घटना की जानकारी साझा की गई।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि जीवन कुमार डहरिया कंपनी में बिना चरित्र सत्यापन के नियुक्त किया गया था।
आगे की जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व में तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं —
- थाना बिल्हा में दिनांक 20/01/2016 को जुआ खेलने एवं खिलवाने का प्रकरण।
- दिनांक 20/02/2024 को मारपीट का मामला, जिसमें धारा 307 भारतीय दंड संहिता जोड़ी गई थी।
- दिनांक 27/03/2024 को बल्वा एवं सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध करना
जीवन कुमार डहरिया द्वारा सोशल मीडिया पर एक भ्रामक वीडियो प्रसारित कर थाना सिविल लाइन के कर्मचारियों पर निराधार आरोप लगाए गए, जो उसके आपराधिक इतिहास से ध्यान भटकाने और स्वयं को बचाने का प्रयास प्रतीत होता है।
सभी तथ्यों के परीक्षण के उपरांत, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर में उक्त गार्ड के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्रवाई की गई है।
शापिंग मॉल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर बिना चरित्र सत्यापन करायें हथियारबंद गार्ड तैनात करना संबंधित सिक्युरिटी एजेंसी की गंभीर त्रुटि है इस पर एजेंसी को पृथक नोटिस जारी कर कार्यवाही की जा रही है ।