Uncategorizedखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई 3 महापौर हुई गिरफ्तार

भिलाई ।जिला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाकर विरोध कर रही भाजपा की महापौर चंद्रकांता मांडले को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया। भिलाई 3 में आयोजित गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा महापौर व दुर्ग सांसद को आमंत्रित नही किये जाने से नाराज महापौर के विरोध को देखते हुये ज़िले प्रशासन के निर्देश पर महापौर चंद्रकांता मांडले को उनके चन्द्रप्रकाश पांडेय,सजन माली,किशोर साहू,डॉ रोहित साहू,राजेश कामले,मनीष झा,रंजन सिंह,पीएन शर्मा, संजय ठाकुर,काजल ताम्रकार, आशा यादव,एम अरुणा, अपर्णा दास गुप्ता, शिखा चक्रवर्ती सहित समर्थकों सहित थाने में बिठाया गया।

थाने में बैठी महापौर चंद्रकांता मांडले ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मेरे निकाय क्षेत्र में हो रहा है ।मैं भिलाई 3 निगम की प्रथम नागरिक होने के साथ साथ समाज की भी हु ।इसके बाद मेरी उपेक्षा करना निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करना है।इसके अलावा हमारे क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया। इसलिए इस कार्यक्रम का पुरजोर विरोध किया जाता रहेगा।
समर्थन में भाजपा भिलाई पार्षद जयप्रकाश यादव अपने समर्थकों सहित अनेक भाजपाई पहुंचे।

Related Articles

Back to top button