छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस बिलासपुर/आगामी दुर्गा विसर्जन को नियमों का संवेदनशीलता, गंभीरता के साथ पालन करने का किया गया आह्वान।

यातायात पुलिस बिलासपुर/आगामी दुर्गा विसर्जन को नियमों का संवेदनशीलता, गंभीरता के साथ पालन करने का किया गया आह्वान।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
🔹 दुर्गा विसर्जन हेतु शोभा यात्रा, जुलुस, झांकी के दौरान डायवर्सन, नो एंट्री, पार्किंग, एकांगी मार्ग आदि निर्देशों का अनुसरण करने किया गया है आम नागरिकों से अपील।
🔹 शहर के व्यस्ततम चौक, चौराहे एवं मार्गों पर लगाई जा रही है यातायात के अतिरिक्त बल।
🔹 यातायात के बीट, पॉइंट, हाइवे एवं क्रेन पेट्रोलिंग एवं आपातकालीन ड्यूटी के माध्यम से यातायात के बल रहेंगे सभी महत्वपूर्व जगह पर मुस्तैद।
🔹 विसर्जन स्थल, घाट पर सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए ही मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने सभी समितियां से की गई अपील
🔹 शोभा यात्रा, जुलूस एवं झांकी के दौरान भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस के मध्य शालीनता, मर्यादा और सीमाओं का ख्याल रखते हुए ही साउंड संचालन की दी गयी है हिदायत
SSP रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में आगामी दुर्गा विसर्जन के दौरान शोभा यात्रा, जुलूस, झांकी एवं अन्य कार्यक्रम आदि को दृष्टिगत रखते हुए विशेष व्यवस्था बनाए जाने हेतु समस्त शहर का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के अन्य क्षेत्रों से विसर्जन एवं शोभा यात्रा में शामिल होने आने वाले श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों एवं आम नागरिकों व वाहन चालको को यातायात नियमो के प्रति संवेदनशील एवं सदैव नियम अनुसार सड़कों पर चलने हेतु अपील किया गया। सड़कों पर चलने वाले समस्त राहगीरों एवं वाहन चालकों को विशेष रूप से शराब सेवन कर वाहन चालन नही करने, अत्यधिक तेज गति से वाहन चालन नही करने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, रांग साइड वाहन चालन वाहन चालन नही करने, माल वाहक यान में सवारी एवं दुपहिया वाहन में ट्रिपल सवारी एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन नही करने हेतु अपील की गई। यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिले के विभिन्न सड़कों, पहुंच मार्गों एवं नेशनल हाईवे मार्ग पर यातायात नियमों की तालिका बनाकर यातायात नियमों के पालन हेतु स्लोगन लिखे हुए फ्लेक्सी, बोर्ड, तख्तियाँ एवं यातायात नियमों के पालन हेतु विभिन्न स्लोगन वाक्य के माध्यम से लगातार जागरूक की गई है साथ ही राहगीरों को सचेत होकर वाहन चलाने हेतु अनुरोध किया गया है। यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम एवं सम्बन्धित अन्य अधिकारियों से समन्वय करते हुए विसर्जन स्थल का अवलोकन एवं निरीक्षण कर सभी क्षेत्रों से आने वाले मां दुर्गा की झांकियां के दौरान सरल, सुगम, सुव्यस्थित और सुचारू आवागमन हेतु रूट में पर्याप्त बल लगाई गई है।

इस दौरन शहर में समस्त दुर्गा उत्सव समिति से समन्वय कर यातायात नियमों को बाधित न करते जुलुस वाले मार्ग में टेंट एवं पंडाल लगाए जाने का भी अनुरोध किया गया ताकि आम नागरिकों को सड़कों पर चलते हुए किसी भी तरीके के आवागमन बाधा या यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित ना हो और सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से भ्रमण करते हुए पूरे शहर में इस उत्सव का आनंद ले सकें। अवलोकन के दौरान जिस जिस क्षेत्र में अत्यधिक आवागमन एवं यातायात दबाव की स्थिति होती है वहां पर भीड़ और दबाव के अनुसार तात्कालिक रूप से एकांगी मार्ग बनाए जाने का भी योजना बनाई गई है ताकि अत्यधिक भीड़ को डायवर्सन के माध्यम से अन्य रूट से सुगमता पूर्वक भेजी जा सके। यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा शहर के समस्त चौक चौराहे प्रमुख मार्गों एवं क्षेत्र एवं समस्त बीट एवं यातायात पॉइंट पर अधिक से अधिक बल लगाई जा रही है ताकि आम नागरिकों को कहीं पर भी यातायात व्यवधान, अव्यवस्था एवं जाम की स्थिति निर्मित ना हो। यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा आम नागरिकों से भी अपील किया गया है कि आवागमन के दौरान वाहन चालक एवं राहगीर यातायात नियमों का समुचित पालन करते हुए ही वाहन चलाएं एवं शोभा यात्रा, जुलूस, झांकी उत्सव का आनंद लें और यातायात पुलिस के द्वारा दिए गए निर्देशों का शालीनता पूर्वक पालन करते हुए बताए गए रूट में ही आवागमन करें ताकि किसी भी वाहन चालक के द्वारा नियमों के प्रतिकूल वाहन चालन पर कोई अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो। विभिन्न समितियां से यह भी अपील किया गया है कि जुलूस के दौरान साउंड सिस्टम या अग्र भाग के पीछे श्रद्धालुओं का जो भीड़ होता है उसके लिए समिति के द्वारा वालंटियर की नियुक्ति कर यातायात व्यवस्था बनाए जाने में सहयोग प्रदान करें। मार्ग को बाधित करते हुए चलने पर जुलूस के पीछे वाहनों की लम्बी कतारें लगाने से इनकार नही की जा सकती। जिससे जुलूस के पीछे कई वाहनों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही इमरजेंसी सेवा से संबंधित वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे अन्य कई प्रकार की परेशानियां आम नागरिकों को होती है। समस्त दुकान संचालकों, फुटकर व्यापारियों, फेरी लगाने वाले व्यापारियों, फल, ठेला, गुमटी एवं अन्य व्यवसायियों सभी से अपील किया गया है कि मुख्य मार्ग को छोड़कर ही अपने व्यवसाय का संचालन करें ताकि बाद में सजी हुई दुकान को किसी भी प्रकार यातायात व्यवधान के कारण व्यवस्थित करने की आवश्यकता न हो। प्राय यह भी देखा जाता है कि झांकी, जुलूस या शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के द्वारा फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहनों के माध्यम से झांकी के मध्य प्रवेश करने का प्रयास की जाती है जिससे अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है अतः इस दौरान संभव है कि यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा डायवर्सन रूट बनाकर परिवर्तित मार्ग से वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए निर्देश दिए जाएं। अतः आम वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा दी जा रही निर्देशों का तत्क्षण पालन कर परिवर्तित मार्ग से ही आगामी गंतव्य की ओर प्रस्थान करें जिससे मां दुर्गा की शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की यातायात संबंधी कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े और आम श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को मां दुर्गा के जुलूस में शामिल होकर इस पवित्र त्यौहार का आनंद एवं हर्षोल्लास के साथ सहभागी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button