शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर माता महामाया मंदिर पैदल दर्शनयात्रा में सम्मिलित हुए लाखो श्रद्धालु ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के नेतृत्व में रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर माता महामाया मंदिर पैदल दर्शनयात्रा में सम्मिलित हुए लाखो श्रद्धालु ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के नेतृत्व में रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। 📌 पैदल दर्शनयात्रा को सफल बनाने कदम-कदम पर पुलिस रही तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने स्वयं रात को तीन बजे तक नगर भ्रमण में रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
📌दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पृथक से 10 पैदल एवं वाहन पेट्रोलिंग को गई तैनात
📌 सप्तमि तिथि को पैदल यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
📌 ड्युटी के दौरान हजारो असामाजिक तत्वों की कई गई सघन चेकिंग
📌चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वार पहने हुए 1000 से अधिक चुड़ा, पंच , कैंची एवं रखे चाकू आदि सामान किया गया जप्त।
📌 सुरक्षा व्यवस्था के दौरान 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। वर्ष 2025 के शारदीय नवरात्र 22 सितंबर को शुरू हुआ, दिनॉक 29-09-2025 को सप्तमि तिथि पर लाखों श्रद्धालुगण दूर-दूर से रतनपुर मॉ महामायादेवी मंदिर दर्शन करने आये, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु SSP बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारीगणों की ड्युटी कदम-कदम पर लगाई गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन यात्रा के दौरान किसी प्रकार का कोई परेशानी अथवा किसी प्रकार आपराधिक घटना ना हो। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सप्तमि तिथि की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किया गया । सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया । सप्तमी के चलते लाखों की संख्या में पदयात्रियों के द्वारा मॉ महामायादेवी की दर्शन कियेा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया एवं अलग से 10 पैदल एवं वाहन पेट्रोलिंग भी लगाई गई थी।सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने स्वयं रात को तीन बजे तक नगर भ्रमण में SSP रजनेश सिंह उपस्थित रहे । इस यात्रा के दौरान हजारो असामाजिक तत्वों की कई गई सघन चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वार पहने हुए 1000 से अधिक चुड़ा, पंच , कैंची एवं रखे चाकू आदि सामान जप्त किया गया । सप्तमि तिथि में अव्यवस्था फैलाने वाले 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भी दाखिल किया गया। इस प्रकार बिलासपुर पुलिस के द्वारा अपनी ड्युटी के प्रति ईमानदारी, सतर्कता एवं कड़ी मेहनत के कारण नवरात्रि की विशेष पैदलयात्रा ड्युटी शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हुआ।