छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत यूथ कनेक्ट कार्यक्रम एवं प्रमुख स्टेशनों पर खान-पान स्टॉल, बेस किचन तथा पेंट्रीकार में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत यूथ कनेक्ट कार्यक्रम एवं प्रमुख स्टेशनों पर खान-पान स्टॉल, बेस किचन तथा पेंट्रीकार में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।:– 29 सितम्बर 2025 भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 अभियान को “स्वच्छोत्सव” के रूप में पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों, कालोनियों एवं ट्रेनों में प्रतिदिन निर्धारित थीम के अनुसार जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत वाणिज्य विभाग द्वारा दिनाँक 28 सितम्बर 2025 को मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में विभिन्न स्थानीय संगठनों एवं समितियों के युवाओं को आमंत्रित कर “यूथ कनेक्ट” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण शामिल थे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को स्वच्छता का संदेश जमीनी स्तर पर जन-जन तक पहुंचाकर स्वच्छ भारत बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके । चिकित्सा विभाग के द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों, एवं ट्रेनों में स्थित सार्वजनिक शौचालयों में बेहतर तरीके से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया गया है। जिससे यात्रियों को बेहतर सेवा और सुविधा का अनुभव मिल सके। इसी क्रम में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के 13वें दिन आज मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर खान-पान स्टॉल, बेस किचन एवं पेंट्रीकार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। नामित अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के पेंट्रीकार और स्टेशनों के फूड स्टॉल के अंदर और आसपास की साफ-सफाई का गहन निरीक्षण कर बेहतर सफाई सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया गया । अधिकारियों ने सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है | निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया गया कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और स्वच्छता मानकों के अनुसार भोजन तैयार किया जा रहा है । ट्रेनों के पेंट्रीकार में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है, ताकि यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध हो । सूखे और गीले कचरे के निपटान के लिए अलग-अलग डस्टबिन सेट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई |

Related Articles

Back to top button