छत्तीसगढ़

माँ दुर्गा दर्शन स्थल न्यूव रिवर व्यू I

माँ दुर्गा दर्शन स्थल न्यूव रिवर व्यू I

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
यातायात पुलिस बिलासपुर
पर्किंग स्थल-
1.लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर,
2.हैप्पी स्ट्रीट,
3.बाजपेई मैदान ,
4.कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग,
5.राम सेतु सरकंडा की ओर निर्माणाधीन न्यूव रिवर व्यू मार्ग,
6.फुटबॉल ग्राउंड
7 देवकी नंदन स्कूल परिसर आदि
उक्त जगह एवं स्थापित प्रतिमा स्थल पर कल 28.09.25 को शायं कालीन 05:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे से अधिक समय तक माँ दुर्गा दर्शन के कारण व्यस्थतम आवागमन और यातायात दबाव की स्थिति रहेगी अतः इन मार्गों में यथासंभव छोटे वाहन एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही जावें, तात्कालिक परिवर्तित मार्ग से सहज आवागमन करें, नियत पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़ी करें, पंडाल परिसर में कही भी वाहन को प्रवेश न करें, एंट्री और एक्जिट मार्ग में ही चलें, जिससे दर्शनार्थियों को सहजतापूर्वक प्रतिमा का दर्शन हो सके और आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।*
नगर में अन्य जगहों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को दृष्टिगत हुए अन्य जगहों पर भी पार्किंग, डायवर्सन, और नो एंट्री की जा सकती है… अतः आवागमन मे आवश्यक निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें…
जन हीत में जारी I

यातायात पुलिस बिलासपुर !!ट्रेफिक एलर्ट!! दि- 28.09.2025 सम्माननीय नागरिकगण आवागमन हेतु कृपया यातायात मार्गदर्शिका सहित सादर अपील I

Related Articles

Back to top button