छत्तीसगढ़

आर्थिक गणना का कार्य स्मार्ट फोन के माध्यम से उप महानिदेशक श्री साहू ने की 7वीं आर्थिक जनगणना कार्यो की समीक्षा जिले में 1 लाख 72 हजार घरों का आर्थिक गणना का कार्य संपन्न

आर्थिक गणना का कार्य स्मार्ट फोन के माध्यम से
उप महानिदेशक श्री साहू ने की 7वीं आर्थिक जनगणना कार्यो की समीक्षा
जिले में 1 लाख 72 हजार घरों का आर्थिक गणना का कार्य संपन्न

मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- भारत सरकार के संकार्य प्रभाग सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के उप महानिदेशक श्री रोशन लाल साहू की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में 7वीं आर्थिक जनगणना कार्यो की समीक्षा बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप महानिदेशक श्री साहू ने बैठक में बताया कि 7वीं आर्थिक गणना का कार्य छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में 16 अगस्त से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 7 सितम्बर 2019 से प्रारंभ हो गया है। यह कार्य छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों में चल रहा है। उन्होने बताया कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया को प्राथमिकता देते हुए 7वीं आर्थिक गणना का कार्य सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड से कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि देश में यह प्रथम अवसर है कि आर्थिक गणना का कार्य स्मार्ट फोन के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सीएससी भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के अंतर्गत संचालित संस्था द्वारा की जा रही है।

उप महानिदेशक श्री साहू ने बताया कि 7वीं आर्थिक गणना के तहत समस्त उद्यमीं प्रतिष्ठान एवं प्रत्येक घरों का आर्थिक गणना किया जा रहा है। जिसमें संगठित एवं असंगठित प्रतिष्ठान भी शामिल है। जिसके आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था में रोजगार सृजन कराने का बड़ा योगदान मिलेगा। साथ ही राज्य एवं जिला स्तर पर सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए योजना बनाने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होने बताया कि सर्वेक्षण पश्चात प्राप्त परिणामों के आधार पर राज्य का व्यापार रजिस्टर किया जाएगा। समीक्षा बैठक में बताया गया कि आज तक 350 ग्राम पंचायतों में से 326 ग्राम पंचायतों में जनगणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 24 ग्राम पंचायतों में गणना का कार्य जारी है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में से जिले के कुल 8 अन्वेषक इकाई में से 5 अन्वेषक इकाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 3 इकाई के गणना का कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि मुंगेली जिले में 1 लाख 72 हजार घरों का आर्थिक गणना का कार्य संपन्न किया जा चुका है। जिसमें 8 हजार 544 व्यवसायी, 1 लाख 55 हजार 688 आवासीय एवं 8 हजार 523 अन्य मकान शामिल है। बैठक में उप महानिदेशक श्री साहू ने बचे हुए शेष गणना का कार्य उपस्थित पर्यवेक्षक एवं प्रगणकों से फीडबैक प्राप्त कर उनका भी यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री जेआर मधुकर, जिला सांख्यिकी कार्यालय के सहायक संचालक श्री जेएल परते, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री मुकूल सोनी, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री आरसी श्रीवास्तव, श्री आरएल खण्डेल, श्री शिवशंकर कुमार, सीएससी प्रमुख श्री मदन मोहन राउत, सीएससी छत्तीसगढ़ के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुश्री सोनम तिवारी, जिला प्रबंधक श्री राहुल सोनी, जिला समन्वयक श्री दीपेश सिंह परिहार, जिला एव उद्योग कार्यालय के श्री केपीएस सिंह राजूपत सहित सीएससी के पर्यवेक्षक और प्रगणक उपस्थित थे। तत्पश्चात श्री आरसी श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों को आर्थिक गणना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button