छत्तीसगढ़

गौवंश के मांस को काट कर खाने वाले के विरूद्ध हिर्री पुलिस की त्वरित कार्यवाहीI

गौवंश के मांस को काट कर खाने वाले के विरूद्ध हिर्री पुलिस की त्वरित कार्यवाहीI

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
 एफ आई आर के तुरंत बाद किया गया गिरप्तार
 आरोपी के कब्जे से गौवंश का मांस किया गया जप्त
 01 नफर आरोपीे को किया गया गिरफ्तार मनोज निषाद पिता छेद कुमार निषाद उम्र 22 साल साकिन मेडपार छोटा थाना हिर्री का थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दिया कि ग्राम धौराभाठा भुलकहां मंदिर रोड किनारे मुक्तिधाम के पास एक ब्यक्ति गौवंश बछडे के मांस को खाने के लिए काट रहा है सूचन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूचना से अवगत कराकर अतिक्ति पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा डेरहाराम टण्डन के दिशा निर्देश पर थाना हिर्री से टीम सहित मौका जाकर सूचना तस्दीक किया गया जो एक ब्यक्ति गौवंश के मांस को खाने के लिए काट कर रखा था जिससे कब्जे से गौ मांस को जप्त कर विधिवत छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही किया गया आरोपी की विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

नाम अरोपीे:- विदेशी मेहर पिता ईतवारी मेहर उम्र 45 साल साकिन धौराभाठा थाना हिर्री बिलासपुर छ.ग.
थाना:- हिर्री जिला:- बिलासपुर छ0ग0
अपराध क्रमांक:- 220/2025 धारा:- 5,10 छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004

Related Articles

Back to top button