पत्रकार भूपेन्द्र लहरे को न्याय दिलाने पूर्व जनपद सदस्य व् सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी आये सामने Former district member and social worker Lalu Gabel came before journalist Bhupendra Lahre to get justice

पत्रकार भूपेन्द्र लहरे को न्याय दिलाने पूर्व जनपद सदस्य व् सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी आये सामने।
जैजैपुर, चंद्रपुर विधायक सहित पुलिस अधीक्षक व् जिलाधीश के नाम लेटर लिख न्याय दिलाने की मांग किये।
मालखरौदा/मालखरौदा भडोरा बोराई नदी रेत माफियाओं द्वारा पत्रकार पर जान लेवा हमला कर उसकी जान लेने का प्रयास करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जी के द्वारा किया गया है दरअसल मामला
दिनाँक 6 मई 2021 को ग्राम भडोरा के नामजद रेत माफियो द्वारा एक गरीब पत्रकार भाई श्री भूपेन्द्र सतनामी ग्राम भडोरा को अवैध रेत का खबर चलाते हो कहकर शाम के वक्त ट्रेक्टर से अवैध रेत लेके आ रहे थाना में नामजद लोगो द्वारा ग्राम भडोरा के बस्ती स्कुल के पास पत्रकार श्री भूपेन्द्र सतनामी को बेलचा फावड़ा जैसे जानलेवा औजारों से प्राणघात हमला किये हैं, जिससे पत्रकार को काफी गंभीर चोटें आई है। जो बड़ी मुश्किल से जान बचा कर भागा हैं। उक्त संबंध के रिपोर्ट थाने में दर्ज है। इस कोरोना महामारी आपदा में प्रदेश ही नही पूरे देश के शासन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो धारा 144 लागू भी है। और कोरोना फैलाना कानून के सख्त खिलाफ है। लेकिन अवैध रेत माफियो द्वारा कोविड19 के नियमो का धज्जियां भी उड़ा रहे और उसे उजागर करने वालो के जान लेने को तुले है। यह घटना अत्यंत ही निन्दनीय हैं, जहाँ किसी भी पत्रकार को कायर से कायर आतंकी और नक्सली भी हमला नही करते है और यहाँ समाज, कानून की रक्षा और गैरकानूनी कार्यो को उजागर करने वाले गरीब पत्रकारों पर इस तरह रेत माफियो द्वारा हमला करना रेत माफियो का महाकायरता है।
अतः मामले की गंभीरता को देखते हुये वक्त रहते रेत माफियो के गुनाहों पर अंकुश लगाने पहल करें और कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि आने वाले दिनों में रेत माफियो के जानलेवा हौसले बुलंद ना हो।
मालखरौदा जनपद के पूर्व सदस्य रह चुके और पूर्व पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर पूरे क्षेत्र में जाने जाते है लालू गबेल जी,जिन्होंने अपने लेटर पैंड के माध्यम पत्रकार भूपेंद्र सतनामी के ऊपर हुए जान लेवा हमले को लेकर न्याय दिलाने के लिये जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा,चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव जिलाधीश सहित पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के साथ मालखरौदा थाने में ज्ञापन दिए हैं।
वही भारत सरकार के पंजीकृत संपादक श्री अभिताब नामदेव ने कहा है कि सच दिखाना एक पत्रकार का कानूनन अधिकार है , और इसे धमकाया या दबाया जाने पर कठोर दण्ड का प्रावधान है
अभिताब नामदेव
संपादक
सबका संदेश
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP