छत्तीसगढ़

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
114 नग नशीली दवाई (Buprenorphine Injection) बरामद – 03 आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों का नेतृत्व

SSP रजनेश सिंह बिलासपुर के नेतृत्व में तथा सीएसपी कोतवाली, गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
1. निकेत वस्त्रकार, पिता रामावतार वस्त्रकार, उम्र 23 वर्ष, निवासी – घुटकू नयापारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
2. जयंत वस्त्रकार, पिता शिव कुमार वस्त्रकार, उम्र 22 वर्ष, निवासी – घुटकू नयापारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर
3. श्रीमती दुर्गा वर्मा, पति अश्वनी वर्मा, उम्र 31 वर्ष, निवासी – घुटकू गोदाम मोहल्ला, थाना कोनी, जिला बिलासपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 08.09.25 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने ज्वाली नाला के पास दबिश दी।
• मौके से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 62 नग Buprenorphine Injection (2 ML प्रति नग) बरामद किए गए।
• इसी क्रम में दिनांक 09.09.25 को आरोपी दुर्गा वर्मा से 52 नग Buprenorphine Injection (2 ML प्रति नग) बरामद किए गए।

👉 कुल जुमला बरामदगी: 114 नग (228 ML) Buprenorphine Injection

इसके साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल (पल्सर, क्रमांक CG10/BN2344), जिसकी अनुमानित कीमत ₹50,000, भी जप्त की गई।

कानूनी कार्यवाही
• थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 488/25, धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
• आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
• आगे आरोपियों के विरुद्ध एण्ड-टू-एण्ड विवेचना एवं फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस का संदेश

बिलासपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है। समाज को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाने हेतु ऐसी कार्यवाहियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बिलासपुर

Related Articles

Back to top button