रेलवन ऐप” की उपयोगिता से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने मंडल वाणिज्य विभाग का व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान

“रेलवन ऐप” की उपयोगिता से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने मंडल वाणिज्य विभाग का व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान |
आज सिटी माल सेंटर बिलासपुर में चलाया गया अभियान |
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट I दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा यात्रियों को डिजिटल सुविधा से जोड़ने हेतु “रेलवन ऐप” का व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत आज सिटी माल सेंटर, बिलासपुर में विशेष प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान के दौरान वाणिज्य विभाग की स्पेशल टीम व कब मास्टर ने आम नागरिकों और यात्रियों को “रेलवन ऐप” की उपयोगिता एवं इसके माध्यम से उपलब्ध होने वाली सभी रेल सेवाओं की जानकारी दी। यात्री न केवल टिकट बुकिंग, बल्कि लाइव ट्रेन स्टेटस, आरक्षण विवरण, स्टेशन जानकारी, रिफंड प्रक्रिया तथा शिकायत निवारण जैसी सुविधाओं का लाभ एक ही मंच पर ले सकते हैं।
यात्रियों को इस ऐप के उपयोग की विधि भी मौके पर समझाई गई तथा उन्हें इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह ऐप वास्तव में रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं को और सरल बनाएगा। यह अभियान स्टेशनों में भी चलाया जा रहा है जहां यात्रियों को इस ऐप का अधिकाधिक उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसे जनजागरूकता अभियान आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग “रेलवन ऐप” का लाभ उठा सकें।