छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हास्य और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म पटी तो पटी नही तो…. का हुआ मुहुर्त

फिल्माया गया हिरो के बचपन का सीन
एकता प्रोडक्शन हाउस के बेनर तले बनने वाली  एवं पवन जैन कृत छत्तीसगढी फिल्म पटी तो पटी नही तो…. का मकर संक्राति के शुभ अवसर पर शांति नगर में अमरेश जैन के मकान में मुहुर्त हुआ और मुहुर्त के साथ ही फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो गई। फिल्म का मुहुर्त डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे,प्रोडयूशर कृष्णा कटारिया, सहनिर्माता अफशार मलिक, अमरेश जैन,फिल्म के अभिनेता जीत शर्मा, देवेन्द्र पाण्डेय, तरूण बघेल, भागचंद जैन,शमशीर सिवानी, अभिनेत्री सुधा जांगडे, कैमरामेन राहुल वर्मा, राधे यादव ने एक साथ मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर  किया। इस दौरान हिरो के बचपन का रोल एवं हिरों के पिता बने देवेन्द्र पाण्डेय, माता बनी सुधा जांगड़े, मुनीम भागचंद जैन सहित अन्य कई सीनों का फिल्मांकन किया गया। फिल्म के निर्माता कृष्णा कटारिया एवं निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि यह एक हास्य से भरपूर एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। इसमें हिरो जीत शर्मा डबल रोल में है, और डबल रोल में होने के कारण कैसी टे्रजडी उनके साथ और परिवार के साथ होती है, उस पृष्ठभूमि पर आधारित यह हास्य और साफ सुथरी और मनोरंजक फिल्म है जिसें लोग अपने परिवार के सभी लोगों के साथ बैठकर देख सकते है। फिल्म में लेखक दयानंद देवनानी है एवं संगीत सुनिल सोनी का है। फिल्म के निर्माता पवन जैन ने बताया कि इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में हिरो जीत शर्मा, रियाज खान,अंशु चौबे, हिरोईन सीमा सिंह, स्वीटी मस्के के अलावा छत्तीसगए़ एवं भोजपूरी फिल्मों के जाने माने एक्टर ललित उपाध्याय, उपासना वैष्णव, शमशीर सिवानी, देवेन्द्र पाण्डेय, तरूण बघेल, नरेन्द्र काबरा, सुधा जांगडे, कृष्णा कटारिया, भागचंद जैन, पवन जैन, अफशार मलिक, दयानंद देवनानी, विजय शर्मा सहित छॉलीवुड के अन्य कई जाने माने कलाकार है। इसके सहायक निर्देशक विजय शर्मा एवं मनोज खांडे, मेकअपमैन राधे यादव, कैमरामैन ईरा फिल्म के राहुल वर्मा, कास्टिम रज्जू एवं रियाज टायरवाला का है।

Related Articles

Back to top button