मुंगेली

बिजली विभाग की अनदेखी: मुंगेली में बढ़ती समस्या… कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी…

बिजली विभाग की अनदेखी: मुंगेली में बढ़ती समस्या
कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी…


मुंगेली शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की लापरवाही से आमजन परेशान हैं। आए दिन घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में बिना पूर्व सूचना के बिजली काट दी जाती है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और व्यापारियों का कामकाज भी बाधित हो रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति और भी बदतर है। आए दिन ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन समय पर मरम्मत न होने से किसानों की सिंचाई कार्य प्रभावित हो रही है। बैमौसम बिजली कटौती से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
आपको बता दे कि आज वो ही बिजली का खंबा गिर गया जो काली माई वार्ड का जिसकी शिकायत किसी बड़ी दुर्घटना को देखते हुए वार्ड वासियो ने
30/09/2024 को की थी उसके बाद बिजली विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण दुर्घटना को देखते हुए वार्ड वासियो ने दूसरी बार भी 18/08/2025 फिर से बिजली विभाग को आवेदन देकर अवगत कराया लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और आज वही खंबा गिर गया सबसे बड़ी बात यह हैं कि बिजली खंबा गिरते समय कोई आसपास मौजूद नहीं था जिससे एक बड़ी घटना टल गई
आपको बता दे कि ऐसे कई पुरानी बिजली खंबे शहर के अंदर हैं जो गिरने के तादात पर हैं जिसे बिजली विभाग द्वारा जल्द से जल्द खंबे बदले नहीं गए तो बड़ी अनहोनी हो सकती हैं
देखने वाली बात ये है कि जनता कि शिकायत क़ो दुरुस्त करने विभाग के अलावा प्रशासन को भी कोई फ़िक्र नहीं है ऐसे में आखिर जनता किसके पास जाय अपनी समस्या लेकर ये बड़ा सवाल है?

Related Articles

Back to top button