छत्तीसगढ़

युवा समाजसेवी सूरज टंडन ने किया 35 वी बार रक्तदान , युवाओं से रक्तदान करने का अपील किया

युवा समाजसेवी सूरज टंडन ने किया 35 वी बार रक्तदान , युवाओं से रक्तदान करने का अपील किया

धरसींवा क्षेत्र के युवा समाज सेवी व भाजयुमो नेता सूरज टंडन ने संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर होते हुए आज 35 वी बार रक्तदान किया , उन्होंने बताया कि सालों पहले उनके द्वारा संकल्प लिया गया था कि उनके द्वारा अपने स्वयं के उम्र से अधिक बार रक्तदान किया जाना है , सूरज अभी 33 वर्ष के है और अपने उम्र से अधिक बार रक्तदान करके क्षेत्र में एक मिसाल प्रस्तुत किया है।
उन्होंने युवाओं से सतत रक्तदान करते रहने का अपील किया है , क्योंकि रक्त किसी कम्पनी या मेडिकल उपकरणों से नही तैयार किया जा सकता वह सिर्फ मानव शरीर मे ही बनता है , उनका मानना है कि इससे बड़ा पुण्य कुछ और नही हो सकता कि आपके कारण किसी को पुनः जीवन जीने का मौका मिले।
सूरज टंडन को समाज सेवा के क्षेत्र में प्रदेश स्तरीय डॉ. अम्बेडकर समता रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उनके नेतृत्व में कोरोना समय 2 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन कर 100 यूनिट से अधिक रक्तदान करवाया था।
उनके इस कार्य की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रहा है तथा जनप्रतिनिधि व आम जन उनको बधाई दे रहे है।

Related Articles

Back to top button