Uncategorized

भिलाई सिविक रिफॉर्म सोसायटी के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

भिलाई। रविवार को पुलिस नियंत्रंण कक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  बलराम हिरवानी के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात  गुरजीत सिह, निरीक्षक राकेश भोई, यातायात प्रशिक्षक सी. दिनकर के द्वारा भिलाई सिविक रिफॉर्म सोसायटी के 40-45 सहकर्मी सदस्यों को एक दिवसीय संक्षिप्त प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्हें कार्य के दौरान आने वाली मुश्किलों के विषय मे बताया गया साथ चौक चौराहो पर डियुटी के दौरान सावधानी रखने की हिदायत दिया गया  ।

प्रशिक्षण पश्चात सदस्यों को सेक्टर 10 गलोब चौक में प्रशिक्षक सी दिनकर, प्र.आर. राधेलाल महिपाल, आर. तिलक साहू के साथ मिलकर लोगो को हेलमेट लगाने से होने वाले फायदे तीन सवारी न चलने, रांग साईड न चलने, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करने की अपील की गई और भविष्य को सुरक्षित रखने के सुझाव दिया गया । इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बलराम हिरवानी ने कहॉ कि संस्था की यह पहल सराहनीय होगा इससे आम जन मे निश्चित रुप से जागरुकता आयेगी ।

Related Articles

Back to top button