सीपत पुलिस के द्वारा मां से मारपीट कर घोर उपहती कारित करने वाले आरोपी गिरफ्तारl आरोपी को कलेक्टर परिसर से घेराबंदी कर पकडा गया l

सीपत पुलिस के द्वारा मां से मारपीट कर घोर उपहती कारित करने वाले आरोपी गिरफ्तारl
आरोपी को कलेक्टर परिसर से घेराबंदी कर पकडा गया l
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
गिरफ्तार आरोपी
नारायण प्रसाद खरे पिता स्व बलदाउ प्रसाद खरे उम्र 46 साल निवासी नरगोडा थाना सीपत
प्रार्थीया उर्मिला बाई सूर्यवंशी दिनांक 17.07.2025 को घर में बंटवारा के नाम से इसके लडका नारायण प्रसाद के द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थीया के साथ लाठी मारपीट करने पर प्रार्थीया के दोनो पैर, पीठ एवं हाथ में चोंट लगने से ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था प्रार्थिया के बांये हाथ फेक्चर होने से प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध 296,351(2),117(2), 118(2) बीएनएस में आरोपी नारायण प्रसाद को आज दिनांक 19.08.2025 को कलेक्टर परिसर में आया हुआ था जिसे कलेक्टर परिसर से सीपत पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर आरोपी को विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

