कलेक्टर श्री एल्मा की मलेरिया जांच कर जिले में शुरू हुआ मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान

कलेक्टर श्री एल्मा की मलेरिया जांच कर जिले में शुरू हुआ मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- राज्य शासन द्वारा सघन मलेरिया उन्मूलन के लिये आज से 14 फरवरी तक मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर को आवश्यक निर्देश दिए है। इस महत्वाकांक्षी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की सर्वेक्षण टीम हरेक घर में पहुंचकर लोगों की मलेरिया जांच कर मलेरिया धनात्मक प्रकरण पाये जाने पर सम्पूर्ण उपचार सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही मलेरिया से बचाव के बारे में अवगत करायेगी। यह बात कलेक्टर श्री एल्मा ने मलेरिया जांच उपरांत कही।
कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि मलेरिया से बचाव ही उपाय है। इस दिशा में नियमित रूप से मच्छरदानी का उपयोग करने सहित घर के आसपास जलभराव रोकने तथा गन्दे पानी की निकासी करने, पेयजल स्रोतों यथा हैंडपंप या सोलर ड्यूल पम्प के समीप सोख्ता टैंक बनाने,घर में स्वच्छता और साफ-सफाई रखने,शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, गर्म एवं ताजा भोजन का सेवन करने तथा बुखार से पीडि़त होने पर शीघ्र खून की जांच करवाकर उपचार कराने से ही मलेरिया से बचा जा सकता है। मलेरिया से बचाव के लिये सबसे ज्यादा जरूरी मच्छर के काटने से बचना है। इसलिए विशेष तौर पर सोने के दौरान मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करना चाहिये। मलेरिया के रोकथाम के लिए ज़िले में एलएल आई एन मेडिकेडेट मच्छरदानी पूरे नारायणपुर में शासन द्वारा बांटा जाएगा। इसके साथ ही घर के आसपास मच्छरों को रोकने के लिये उपाय करना जरूरी है। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि इस मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को जनअभियान बनाकर संचालित किया जायेगा। जिसमें स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्यपालन इत्यादि विभागों के साथ समन्वय कर मलेरिया जांच एवं उपचार सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ इन विभागों के मैदानी अमले के द्वारा महिला समूहों तथा ग्रामीणों की भागीदारी से व्यापक जनजागरूकता निर्मित किया जायेगा। इस दिशा में ग्रामीण इलाकों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी करायी जायेगी, वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं को पेम्पलेट-पोस्टर वितरित कर उन्हें मलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में अपने अभिभावकों तथा माता-पिता को अवगत कराने की समझाईश दी जायेगी। इसके साथ ही सुपोषण केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों द्वारा पोषक माताओं एवं गर्भवती माताओं से मलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में चर्चा कर अवगत कराया जाएगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने इस महत्वकांक्षी अभियान को पूरी जवाबदेही के साथ संचालित कर मलेरिया मुक्त नारायणपुर बनाने का संकल्प व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोटा ने बताया कि सघन मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 15 जनवरी से 14 फरवरी तक जिले के प्रत्येक घरों में 187 मलेरिया सर्वेक्षण दलों द्वारा हरेक लोगों की जांच एवं उपचार की जायेगी। इसके साथ ही स्कूल, आश्रम-छात्रावासों सहित आवासीय विद्यालयों तथा पैरा-मिलेट्री कैम्पों में भी हरेक बच्चों और जवानों का मलेरिया जांच एवं उपचार किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री प्रिया कंवर ने बताया कि लोगो मे इस अभियान की जगरूकता हेतु कला जस्था के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर द्वारा बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट के द्वारा लोगो मे जागरूकता लायी जा रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100