परिचर्चा ग्राम पंचायत गबौद जिला बलौदाबाजार-सबका संदेस

परिचर्चा ग्राम पंचायत गबौद जिला बलौदाबाजार-सबका संदेस
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- गबौद/पलारी -बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लाक के ग्राम गबौद के पुराने 2 पंचवर्षीय सरपंच रहे ।
जानिए क्या कहा सरपंच प्रत्याशी ने-
श्री नानक राम वर्मा से हमारे सम्पादक श्री अभिताब नामदेव (सबका संदेश) से आज उनके ही ग्राम पंचायत पर चर्चा हुई ,उन्होंने बताया कि ग्राम विकास विरोधी कुछ लोग ने मुझपर आरोप लगाकर मुझे परेशान करने की कोशिश जरूर की परन्तु कहावत है ना “सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नही” इस कारण मुझपर लगाए आरोप निराधार साबित हुआ और सरपंच पद पर पुनः आसीन हु ,इस बार चुनाव में जनता की मांग पर पुनः खड़ा हुआ हूं। और मुझे दूसरी बार भी ” ” हैण्डपम्पप “चुनाव चिन्ह मिला है।
सुनिए क्या कहा वीडियो में गबौद की जनता ने-
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100