छत्तीसगढ़

मरवाही और जिला उन्नति विकास की राह पर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल जी*

 

मरवाही और जिला उन्नति विकास की राह पर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल जी*

*माननीय मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल जी के साथ विधानसभा अध्यक्ष माननीय चरण दास महंत जी जिला प्रभारी राजस्व मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी और क्षेत्र की सांसद आदरणीया ज्योत्स्ना महंत जी का एकदिवसीय जिले के दौरे में*
*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे प्रदेश के नवगठित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की ग्राम पंचायत जोगीसार पहुंचे और उन्होंने यहां कैम्पा मद से नरवा विकास योजना के अंतर्गत जैतरणी नाला पर 36 लाख 53 हजार रुपये की राशि से निर्मित स्टाप डेम का निरीक्षण किया*
*इस अवसर पर नरवा विकास योजना के तहत जैतरणी नाला पर ही 4 करोड़ 99 लाख रुपये की राशि के कराए गए भूजल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की*
*उसके पश्चात ग्राम दानीकुंडी में आम सभा को संबोधित किये उनके साथ जिला के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी सांसद ज्योत्स्ना महंत जी ने भी सभा को संबोधित किये*
*विधानसभा अध्यक्ष माननीय चरण दास महंत जी ने कहाँ की जीपीएम जिला अब विकसित होगा नवनिर्वाचित विद्यायक बनने से क्षेत्र का विकास होगा और इस जीत में जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी की अहम भूमिका है जो रात दिन मेहनत करके कांग्रेस को जीत दिलाई*
*जिला प्रभारी मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी ने कहाँ मरवाही और ये जिला विकसित हो रहा है यहाँ अरबों के कार्य स्वीकृत है और कई कार्य प्रारंभ है बहुत जल्द विकसित जिलों में से एक होगा जीपीएम जिला*
*आदरणीया सांसद ज्योत्स्ना महंत जी ने भी सभी को आभार प्रकट किये और जिलों को विकसित करने के लिये हम सब प्रतिबद्ध है हर कोशिश की जाएगी जिससे जिला और मरवाही को विकसित कर सकें*
*मरवाही विद्यायक कृष्णकुमार ध्रुव जी ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहाँ की जीपीएम जिला बनने के लिये और कहाँ आप सब के मार्गदर्शन से मैं कार्य करूँगा*
*अंतिम में सूबे के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी ने कहाँ की*
*मरवाही और इस जिलों को विकसित करने के लिये अरबों के कार्य दिए है हर मांग हम ने पूरी की है और भविष्य में भी हम इस जिला को विकसित करने के लिये और बड़े बड़े कार्य स्वीकृति करेंगे इसी दौरन उन्होंने ने मरवाही में ब्लड बैंक की स्थापना की बात कही और कहाँ ये कार्य भी जल्दी पूरा होंगे*
*इसी दौरन प्रेसवार्ता में बात करते हुऐ कहाँ की*
*कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के पुरोधा रहे पंडित माधवराव सप्रे की पेन्ड्रा में प्रतिमा स्थापित की जायेगी और यहां उनके नाम पर सर्वसुविधा युक्त प्रेसक्लब भवन का निर्माण होगा* *गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रवास पर आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने प्रेस क्लब भवन के लिये 50 लाख रुपये की राशि भी मंजूर की। उन्होंने कहा कि यह प्रेस क्लब भवन लाइब्रेरी व अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। ज्ञात हो कि पेन्ड्रा पंडित माधवराव सप्रे की कर्मभूमि रहा है और यहीं से अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले अखबार ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ का प्रकाशन शुरू हुआ था*
*मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम पंचायत दानीकुंडी में वन विभाग द्वारा निर्मित विविध सुविधा सह मूल्य संवर्धन केन्द्र परिसर में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी मांगों तथा समस्याओं को सुना। विभिन्न समाजों को उन्होंने सामाजिक भवनों के लिये राशि भी मंजूर की मुख्यमंत्री ने विविध सुविधा सह मूल्य संवर्धन केन्द्र का निरीक्षण कर वहां महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी ली*
*मुख्यमंत्री जी ने गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने छात्रावास की मांग की। मुख्यमंत्री ने 50-50 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास की तत्काल स्वीकृति दी। कलार समाज के लिये भी मरवाही में सामाजिक भवन के लिये तीन लाख, उरांव समाज के लिये सोनमुड़ा में सामाजिक भवन के लिये 20 लाख रूपए, अग्रवाल समाज के लिये 10 लाख रूपए तथा इसाई समाज के भवन के लिये 20 लाख रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री बघेल ने दी। गोंड समाज, सतनामी समाज, राठौर समाज, केशरवानी समाज, पनिका समाज व अन्य समाज के प्रमुखों ने भी अपने सामाजिक भवन के लिये जगह तथा अनुदान की मांग की। मुख्यमंत्री ने जमीन के लिये निर्धारित राशि जमा कर कलेक्टर के समक्ष आवेदन करने कहा तथा जमीन आबंटन के पश्चात् राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। मेहरा समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्हें जाति प्रमाण पत्र बनवाने में समस्या आ रही है। हाईकोर्ट में इस सम्बन्ध में प्रकरण लम्बित है किन्तु शासन की ओर से हमारा पक्ष नहीं रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में वे आवश्यक निर्देश महाधिवक्ता को देंगे*
*ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने अमरकंटक के पास जलेश्वर में मध्यप्रदेश द्वारा अपना अधिकार बताया जा रहा है जबकि यह छत्तीसगढ़ का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने इस विवाद को समाप्त करने के लिये पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के कबीर चबूतरा, राजमेरगढ़ आदि स्थानों को न केवल सुरक्षित रखा जायेगा बल्कि उनका विकास भी किया जायेगा। नायक समाज के प्रतिनिधियों ने अंग्रेजों के जमाने से बने एक बांध का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी, जिसके सम्बन्ध में मुख्यमंत्री बघेल ने सिंचाई विभाग के माध्यम से प्रस्ताव भेजने के लिये कहा*
*गौ पालन करने वाले गूजर समाज के प्रतिनिधियों ने अच्छी नस्ल की गायों की मांग की। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बिलासा बाई केंवटीन नहीं केंवट केंवट समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम बिलासा बाई केंवटीन के नाम पर रखने के लिये आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें बधाई दी और कहा कि बिलासा बाई केंवटीन नहीं कहा जाये, केंवट कहा जाये। उनका नाम बिलासा बाई केंवट था*
*कार्यक्रम को सफल करने में जीपीएम कलेक्टर नम्रता गांधी और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा*
*कार्यक्रम में मुख्यरूप से बिलासपुर विद्यायक शैलेश पांडे जी प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव अरुण सिंह चौहान विभोर सिंह जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता उत्तम वासुदेव गुलाब राज ज्ञानेंद्र उपाध्याय प्रताप सिंह मरावी राकेश जालान बेचूसिंह आहिरेस अजय राय शुभम पेन्द्रों राकेश मसीह बुंदकुवर सिंह अर्चना पोर्ते ओमप्रकाश बांका वीरेंद्र बघेल प्रशान्त श्रीवास अमन शर्मा गजमती भानु जलेश सिंह आशीष केसरी प्रमोद शर्मा मदन सोनी अशोक शर्मा विशाल उरेती नारायण शर्मा हरीश राय राजेन्द्र ताम्रकार शंकर पटेल पुष्पराज सिंह आलोक शुक्ला नारयण श्रीवास पंकज तिवारी मनीष केसरी राकेश शर्मा शुभम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे*

Related Articles

Back to top button