Uncategorized
बंधन बना नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपी पकड़ाये

भिलाई। नेवई क्षेत्र की एक नाबालिग लडकी को अपने प्रेम जाल मे फंसाते हुए उसे शादी का झांसा देकर रायपुर ले जाकर अपने एक नाबालिक दोस्त के साथ मिल युवती को बंधक बनाकर चार दिन तक दुष्कर्म करने वालें दोनो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। उक्त जानकारी सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा ने देते हुए बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर नेवई पुलिस ने आरोपी रामप्रकाश समेत अपचारी के खिलाफ धार 366,367, पॉक्सो एक्ट 4,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। इसके बाद दोनों आरोपियों को पकडऩे के लिए टीआई अमित बेरिया के नेतृत्व में एक एएसआई और चार आरक्षकों की टीम गठित की। जिन्होंने पहले उसकी ट्रांसपोर्ट कंपनी से उसके गृह जिले मप्र के मंडला का पता किया। उसके घर पड़ताल कराई। इसी बीच टीम को आरोपियों के रायपुर में ही मौजूद होने की जानकारी मिली। पुलिस दोनों को हिरासत में ले लिया।