मकर संक्रांति के शुभ शुभ अवसर पर सिद्ध सिद्ध काका पहाड़ रतनपुर

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रतनपुर- मकर संक्रांति के शुभ शुभ अवसर पर सिद्ध सिद्ध काका पहाड़ रतनपुर जिसमें जड़ी बूटी औषधियों को वितरण कर रोगों को दूर करने के लिए प्रेषित जिसमें भारतीय औषधि का सदुपयोग हो बढ़ाने के विषय में लोगों से चर्चा के दौरान जड़ी बूटी का महत्व बताया गया में लगी मेला जिसमें मेला में काफी भीड़ जुटा साथ ही भोजन भंडारे की सुबह से लेकर रात्रि तक भंडारा चला जिसमें सभी मेला देखने आए भक्तगण ने भोजन प्रसादी प्राप्त किया मेला देखने पहुंचे एवं भगवान श्री सिद्ध बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किए श्री जागेश्वर अवस्थी शिवा बाबा राजेंद्र दुबे महेश्वर पांडे सोनू तंबोली कान्हा तिवारी विक्की अवस्थी सोनू तंबोली रमेश प्रभाकर हरिहर बांसवाड़ा मेला की गई थी घूमने आए सभी भोजन भंडारे का आनंद उठाएं गई थी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100