उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिन पर पिपरिया क्षेत्र के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कवर्धा, 19 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आज पिपरिया क्षेत्र की जनता को एक बड़ी सौगात दी। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा का शुभारंभ करते हुए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह सेवा पिपरिया और आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होगी। आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना इस एम्बुलेंस सेवा का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि यह एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त परिवहन की सुविधा देगी।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा सबसे बड़ा संकल्प है। जन्मदिन के अवसर पर यह एम्बुलेंस सेवा आरंभ करना मेरे लिए गर्व और संतोष का विषय है। आने वाले समय में ऐसे और कदम उठाए जाएंगे, जिससे हर नागरिक को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके इस जनहितकारी कदम की सराहना की। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे एम्बुलेंस सेवा का सदुपयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग से संपर्क करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जीवन दीप समिति के कार्यकारी सदस्य श्री रामप्रसाद बघेल, श्री राजेन्द्र सांखला, श्री दीपक ठाकुर, सीएमएचओं डॉ. डीके तुर्रे, सिविल सर्जन डॉ. केशव धुर्वे सहित जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्री मनीराम साहू, श्री रामप्रसाद बघेल, पार्षद श्री अजय ठाकुर, श्री विक्की अग्रवाल श्री दीपक सिंह सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।