छत्तीसगढ़

बिलासपुर में सक्रिय बदमाशों पर पुलिस का ‘प्रहार’,

बिलासपुर में सक्रिय बदमाशों पर पुलिस का ‘प्रहार’,

बिलासपुर पुलिस द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में मंगलवार देर रात एक विशेष रेड अभियान चलाया गया, जिसमें पूर्व में गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त और वर्तमान में सक्रिय बदमाशों को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर अचानक दबिश दी गई।10 से अधिक बदमाश के घर दबिश दी गई ।कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवक पुलिस की दबिश की सूचना मिलते ही मौके से भाग निकले। उनकी पहचान की जा चुकी है और उन्हें शीघ्र ही उन्हें पकड़ कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

विशेष रूप से गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा क्षेत्र को केंद्रित कर यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश देकर बदमाशों को उनके घरों से हिरासत में लिया।

इस दौरान कुल 10 बदमाशों को पकड़ा गया, जिनमें से कुछ के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट लंबित थे, वहीं कुछ संदिग्ध अवस्था में रात के समय घूमते पाए गए। इसके अलावा एक युवक के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, जबकि दो युवकों से घातक हथियार जब्त किए गए और उनके विरुद्ध Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस द्वारा यह अभियान पूर्ववर्ती आपराधिक इतिहास और वर्तमान गतिविधियों के विश्लेषण के आधार पर चलाया गया था। चिन्हित बदमाशों के खिलाफ निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

कार्यवाही किए गए युवकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. रोशन मांडवी पिता अनिल मांडवी, उम्र 22 वर्ष, महिमा नगर तिरुपति – निगरानी बदमाश
2. जावेद खान पिता शहजाद खान, उम्र 24 वर्ष, पटाया रघुनंदन नगर तिफरा – गिरफ्तारी वारंट
3. रोशन मांडवी पिता अनिल मांडवी, उम्र 24 वर्ष, आदर्श नगर पानी टंकी के पास – गिरफ्तारी वारंट
4. पनदीप पिता राजू दीप, उम्र 23 वर्ष, प्रधान मोहल्ला शिव मंदिर के पास – गिरफ्तारी वारंट
5. जवाहर बोर्ड, शिव विहार कला रोड – अवैध शराब बेचना
6. अभिषेक कश्यप पिता पन्नालाल कश्यप, उम्र 24 वर्ष, तिफरा बाजार चौक – गिरफ्तारी वारंट
7. मनीष कांति पिता भारत कांति, उम्र 21 वर्ष, गणेश नगर नयापारा – Arms Act
8. अभिषेक कुर्रे पिता स्व. सुशील कुर्रे, उम्र 21 वर्ष, गणेश नगर नयापारा – Arms Act
9. अजीत कुशवाहा पिता जगन्नाथ कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष, मन्नू खमरिया, थाना सीहोर, जिला जबलपुर – रात में संदिग्ध अवस्था में घूमना
10. निखिल कुशवाह पिता बलराम कुशवाहा, उम्र 18 वर्ष, दसारमन, थाना सनोई, जिला कटनी – रात में संदिग्ध अवस्था में घूमना

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की योजनाबद्ध कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button