ग्राम लुतरा नहर के पास जुआ फड पर रेड कर सीपत पुलिस की कार्यवाही

♦ ग्राम लुतरा नहर के पास जुआ फड पर रेड कर सीपत पुलिस की कार्यवाही ⚡
♦ नवीन कानून में 08 जुआडियों पर संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर ♦ संगठित अपराध की धारा एवं जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर जेल दाखिल
♦ जुआडी शेख सफर एवं शेख अफजल के द्वारा जुआडियों को ईकट्ठा कर किया जा रहा था संगठित अपराध 07 वर्ष तक की सजा के प्रावधान धाराओं के तहत की गई कार्यवाही
♦ 08 आरोपियों से 09 नग मोबाईल एवं 52 पत्ती ताश के साथ 7,450 रूपये नगदी रकम जप्त
गिरफ्तार आरोपी का नाम
01 शेख शफर पिता शेख स्माईल उम्र 37 वर्ष साकिन लुतरा, थाना सीपत ।
02 शेख अफजल पिता शेख अहमद उम्र 42 साल साकिन ग्राम झलमला, थाना सीपत ।
03 रवि बरानी पिता प्रितम बरानी उम्र 35 वर्ष साकिन जबड़ा पारा, सरकंडा, थाना सरकंडा, बिलासपुर 04 अमन साहू पिता राजाराम साहू उम्र 21 वर्ष साकिन तिफरा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर ।
05 विष्णु लोधी पिता जय सिंह लोधी उम्र 52 वर्ष साकिन मोपका, थाना सरकंडा, बिलासपुर ।
06 संदीप यादव पिता रामअवध यादव उम्र 19 वर्ष साकिन जबड़ापारा, सरकंडा थाना सरकंडा ।
07 दीपक साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 30 वर्ष साकिन जबड़ापारा, थाना सरकंडा, बिलासपुर ।
08 रमेश आर्मो पिता मान सिंह आर्मो उम्र 25 वर्ष साकिन लुतरा थाना सीपत, बिलासपुर ।
जप्ती मशरूका
- 09 नग मोबाईल फोन
- 52 पत्ती तास
- नगदी रकम 7450 रूपये