8वीं की छात्रा को मार डाला, गले में सब्बल से वार कर उतारा मौत के घाट, दुष्कर्म की भी आशंका…

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम से सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर में घुसकर छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने सब्बल से हमला कर छात्रा को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के दौरान घर पर कोई नहीं था। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, पांडातराई क्षेत्र के ग्राम खैरवार गांव निवासी 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली बालिका अपने घर में अकेले थी। बताया जा रहा है कि सुबह बच्ची के परिजन खेत में रोपा लगाने के लिए गये थे। इसी दौरान आरोपी बच्ची के घर पहुंचा और बेरहमी से हत्या कर दिया। आरोपी ने छात्रा के गले पर सब्बल से वार किया था।घटना की सूचना के बाद मौके पर कबीरधाम एसपी धमेंद्र छवाई, एएसपी पुष्पेंद्र बघेल समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। शव को देखने से ऐसा लग रहा था जैसे मानो आरोपी ने पहले बालिका के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल दुष्कर्म की पुष्टी नहीं हुई है।
एफएसएल, डॉग स्क्वायड और क्राइम की टीम जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर आरोपी ने हत्या को क्यों अंजाम दिया और इसके पीछे का कारण क्या था। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या मे एक व्यक्ति शामिल था या फिर एक से अधिक आरोपी थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।