छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जेसीआई दुर्ग भिलाई का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न,

विवेक शाह बने अध्यक्ष व शरद गर्ग सचिव

भिलाई। जेसीआई दुर्ग भिलाई का 47वां शपथ ग्रहण समारोह गत दिवस होटल ग्रैंड ढिल्लन, भिलाई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जेसीआई दुर्ग भिलाई के नवनिवृत्तिमान अध्यक्ष जेसी नितिन दीक्षा अग्रवाल द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष जेसी विवेक मालवी शाह को अध्यक्ष पद 2020 हेतु शपथ दिलाई गई।  इस कार्यक्रम में जेसी वल्लुरी श्रीनिवास, जोन प्रेसिडेंट 2020, जोन मुख्य अतिथि के रूप में, जेसी अनूप मूंधड़ा की-नोट स्पीकर के रूप में तथा जेसी देवेश पटेल, जोन वाइज प्रेसीडेंट, जोन  विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह में कार्यक्रम प्रभारी की भूमिका जेसी सी ए नवीन पायल जैन ने बखूबी निभाई। शपथ ग्रहण समारोह का आरंभ जेसीरेट नीतू बंसल द्वारा जेसी आस्था के पठन के साथ हुआ।

जेसीआई दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष 2019 जेसी नितिन अग्रवाल जी ने सत्र 2019 के बहुप्रतीक्षित अध्यायी पुरस्कारों की घोषणा सदन में की। जेसी गौरव प्रकृति अग्रवाल को आउटस्टैंडिंग डिपेंडेबिलिटी के अवार्ड से नवाजा गया। जेसी रजनीश मंजू जायसवाल को उनके पूरे साल मिले सहयोग व खास तौर पर धमाकेदार जेसी वीक पल्स 2019 के लिए रोल मॉडल ऑफ द ईयर की उपाधि दी गई। जेसी प्रणय राखी माहेश्वरी को लीडिंग बाई एग्जाम्पल की ख्याति प्राप्त हुई। संस्था में नए सदस्य के रूप में जुड़े ऊर्जावान जेसी क्षितिज अग्रवाल को रूकी ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। बेस्ट कपल की श्रेणी में जेसी कर्मेन्द्र नीतू त्यागी जी को इम्प्रेसिव फर्स्ट इम्प्रैशन के ताज से नवाजा गया। सदन में उपस्थित प्रत्येक सदस्य ने सभी अवार्ड विजेताओं को बधाइयाँ प्रेषित की। जेसी प्रणय राखी माहेश्वरी ने आई पी पी के अपने कार्यकाल को भलीभांति पूरा करने के पश्चात पूर्वाध्यक्षों की श्रेणी में प्रवेश किया।

इसके पश्चात सत्र 2020 के लिए जेसीआई दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष पद हेतु जेसी विवेक शाह को शपथ दिलाई गई। जेसी विवेक शाह द्वारा अध्यक्ष पदभार ग्रहण व स्वीकृति उद्बोधन के पश्चात सचिव जेसी शरद गर्ग एवं जेसीरेट विंग की अध्यक्षा जेसिरेट मालवी शाह तथा जेसीलेट अध्यक्ष जेसीलेट प्रणय विवेक शाह ने शपथ लेकर अपना पदभार ग्रहण किया। नवनियुक्त अध्यक्ष जेसी विवेक शाह ने अपनी नवनिर्मित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई तथा नइ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।

 

Related Articles

Back to top button