छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री 12 जुलाई को 51,000 से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री 12 जुलाई को 51,000 से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित भी करेंगे।

‘रोज़गार मेला’ प्रधानमंत्री के रोज़गार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पहल युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर देकर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
अब तक देशभर में 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। यह 16वां रोजगार मेला देश के 47 स्थलों पर एक साथ आयोजित होगा।

बिलासपुर में 185 युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस अवसर पर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद तोखन साहू छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में आयोजित रोज़गार मेला कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होंगे।
वे यहां 185 नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे, प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश प्रसारित करेंगे, तथा उपस्थित युवाओं को प्रेरक संबोधन देंगे।

Related Articles

Back to top button