छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग में वकीलों ने किया हंगामा, निर्मित हुई तनाव की स्थिति
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/01/hangama.jpg)
दुर्ग। आज जिला न्यायालय में वकीलों ने हंगामा कर दिया, इसके कारण तनाव की भी स्थिति निर्मित हो गई थी। अधिवक्ताओं ने हंगामा इस लिए शुरू कर दिये कि गुपचुप तरीके से फैमिली कोर्ट के शिफ्ट किया जा रहा था और वह भी ऐसी जगह शिफ्ट किया जा रहाथा जहां अव्यवस्थाओं का आलम है। ऐसे में अधिवक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अधिवक्ताओं के विरोध को देखते हुए मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंच गई। कोर्ट परिसर में बल तैनात कर दिया। इधर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने सामान शिफ्ट कर रहे गाड़ी से अलमारी और अन्य सामान उतारवाकर उसे बैरंग लौटा दिया। जिसके बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।