छत्तीसगढ़

एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में “RPF जवान की मौत, पत्नी स्टेशन पर भीख मांग रही, सूदखोर लूट रहे पेंशन” शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित किया गया था, जिसके संबंध में तथ्यात्मक स्थिति की जांच हेतु संबंधित महिला बैसाखी बाई, पत्नी स्व. अस बहादुर गुरुंग, उम्र 65 वर्ष, निवासी चुचुहियापारा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर से पूछताछ की गई।

एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में “RPF जवान की मौत, पत्नी स्टेशन पर भीख मांग रही, सूदखोर लूट रहे पेंशन” शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित किया गया था, जिसके संबंध में तथ्यात्मक स्थिति की जांच हेतु संबंधित महिला बैसाखी बाई, पत्नी स्व. अस बहादुर गुरुंग, उम्र 65 वर्ष, निवासी चुचुहियापारा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर से पूछताछ की गई।

जांच के दौरान बैसाखी बाई ने अपने कथन में स्पष्ट रूप से बताया कि उनके पति रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। पति के निधन के उपरांत उन्हें प्रति माह लगभग ₹15,000 की पेंशन प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से ₹2.5 लाख का वैध ऋण लिया है, जिसकी मासिक किस्त ₹6,000 उनके पेंशन खाते से कटती है। शेष ₹9,000 उनके पास उपलब्ध रहते हैं।

प्रार्थी ने यह भी बताया कि वह अपनी मुंह बोली भतीजी कुसुम के साथ रहती हैं, जो उन्हें भोजन उपलब्ध कराती है और उनकी देखभाल करती है। चूंकि वे अकेली हैं, इसलिए समय व्यतीत करने के उद्देश्य से अक्सर स्टेशन परिसर में बैठने चली जाती हैं।

प्रार्थी द्वारा यह भी स्पष्ट रूप से बताया गया कि उनके पेंशन संबंधी समस्त दस्तावेज जैसे पासबुक, एटीएम कार्ड आदि स्वयं उनके पास सुरक्षित हैं तथा किसी अन्य व्यक्ति अथवा संस्था से कोई अतिरिक्त ऋण नहीं लिया गया है।महिला द्वारा समाचार में प्रकाशित खबर को असत्य बताया गया है ।

Related Articles

Back to top button