छत्तीसगढ़

साउथ कैफे रिवर व्यू सिम्स अस्पताल के पास दुकान के अंदर गल्ले से 700 रू. एवं दुकान में तोडफोड कर चोरी करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

♦ साउथ कैफे रिवर व्यू सिम्स अस्पताल के पास दुकान के अंदर गल्ले से 700 रू. एवं दुकान में तोडफोड कर चोरी करने वाले आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

♦ आरोपी से चोरी गई मशरूका 500रू को जप्त किया गया

नाम आरोपी

  1. राजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी पिता ज्वाहर लाल सूर्यवंशी उम्र 34 वर्ष निवासी पंडरीपारा घुटकू कोनी थाना कोनी जिला बिलासपुर छ.ग. ।

विवरण
ममाले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक – 04.07.25 को प्रार्थी करण नादम पिता उमेश नादम उम्र 23 वर्ष निवासी साऊथ कैफे गांधी चौक जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा दिनांक 03.07.25 को रोज की भांति अपनी दुकान रिवर व्यू सिम्स अस्पताल के पास साउथ कैफे को रात्रि 10.00 बजे बंद कर घर चला गया था जो दिनांक 04.07.25 को सुबह 09.00 बजे दुकान आया तो देखा कि दुकान का ताला टूआ हुआ समान बिखरा पड़ा था अंदर गया तो देखा तो दुकान का समान बिखरा हुआ एवं समान को तोडफोड किया गया था दुकान के गल्ले से 700रू का चोरी कर लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक – 345 / 25 धारा 331 (4) ,305 (ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया, जिनके मार्गदर्शन पर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 04.07.25 को मुखबीर के सूचना के आधार पर एक व्यक्ति रिवर व्यू के पास घुम रहा है जिसका सीसीटीव्ही फुटेज हुलिया के आधार पकडा गया जो अपना नाम राजेन्द्र सूर्यवंशी पिता ज्वाहर लाल सूर्यवंशी उम्र 34 वर्ष निवासी पंडरीपारा घुटकू कोनी थाना कोनी का रहना बताया जो को पुलिस द्वारा पकडकर लाया गया जो कडाई से पूछ ताछ करने पर दिनांक 04.07.25 को रात्रि में ताला तोडकर 700रू गल्ले में रखे पैसा को चोरी करना एवं अन्य समान को तोडफोड करना जुर्म स्वीकार किया है चोरी के 500 रू को आरोपी के कब्जे से जप्त कर विधिवत दिनांक 04.07.25 को गिरफ्तार कर न्यायाकि रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button