राजा राम ध्रुव और जितेश छत्री उप निरीक्षक (अ )पद पर पदोन्नत हुए **

*राजा राम ध्रुव और जितेश छत्री उप निरीक्षक (अ )पद पर पदोन्नत हुए **
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नत किया गया ।
बिलासपुर पुलिस के दो अनुसचिव अधिकारी जितेश सिंह छत्री और राजाराम ध्रुव सउनि(अ)से उनि(अ) पद पर पदोन्नति आदेश 01-07-2025 को जारी किया गया, जिनको आज दिनांक
04-07-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आईपीएस द्वारा स्टार लगाकर पदोन्नति की शुभकामनाएँ और बधाई दिए और अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किए ।
जितेश सिंह छत्री और राजाराम ध्रुव दोनों अधिकारी की भर्ती सहायक उप निरीक्षक (अ ) के पद पर दिनांक 9-8-2010 को बिलासपुर जिला में हुआ पुलिस मुख्यालय के आदेश पर उप निरीक्षक (अ ) के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया।
इस पदोन्नति आदेश के पालन में स्टार सेरेमोनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा किया गया इस दौरान डीएसपी हेड क्वार्टर रश्मित कौर चावला तथा डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा उपस्थित रहे और सभी ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हेय और बेहतर जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।