ईडी वक्र्स प्रवीणता प्रतियोगिता का बी पी सिंह ने किया शुभारंभ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में गत दिवस कार्यपालक निदेशक वक्र्स प्रवीणता प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 09 से 16 जनवरी, 2020 जारी रहेगा। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टे्रडों मशीनिंग, टर्निंग, वेल्डिंग, मटेरियल हैंडलिंग, कारपेंटरी, फिटर, हाईड्रालिक, इलेक्ट्रिकल, पीएलसी एवं कम्प्यूटर में सयंत्र के सभी विभागों एवं खदानों से 302 प्रतिभागीगण भाग ले रहे हैं। विदित हो कि यह प्रतियोगिता लगातार दसवीं बार आयोजित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कार्यपालक निदेशक वक्र्स बी पी सिंह द्वारा प्रतियोगिता का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक (एचआरडी) सौरभ सिन्हा एवं महाप्रबंधक (एचआरडी) अरविन चन्द्र गोयल उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बी पी सिंह ने सभी प्रतियोगियों के प्रयास की प्रशंसा की तथा शुभकामनाएंँ प्रेषित की। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता कार्मिकों को अपने कार्यस्थल में और भी प्रवीणता के साथ कार्य संपादित करने में सहायक सिद्ध होगी।
वर्कशॉप प्रभारी व वरिष्ठ प्रबंधक गुरु प्रसाद तिवारी ने सभी आवश्यकताएंँ पूरी कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मानव संसाधन विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं परीक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में प्रबंधक (एचआरडी) श्री सुभाष पटेल ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। श्री एस पी सिंह एवं श्री प्रवीण कुमार ने इस प्रतियोगिता में समन्वयक के रूप में सहयोग प्रदान किया।