बंजारा समाज की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न, भव्य रूप से मनाया जायेगा सन्त श्री सेवालाल जयंती
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोण्डागांव । 13 जनवरी को कोण्डागांव में बंजारा समाज की जिला स्तरीय बैठक आहुत की गई थी, बैठक में जिले के सभी बंजारा समाज के पदाधिकारियो की उपस्तिथि में निम्म विषयों पर चर्चा किया गया. जिसमें आगामी 15 फरवरी को होने वाले सन्त श्री सेवालाल जयंती को जिला मुख्यालय में भव्य रूप से मनाने के बारे में चर्चा की गई, साथ ही जिला मुख्यालय कोंडागांव में बंजारा समाज हेतू आबंटित जमीन में बंजारा भवन बनकर तैयार हो चुका है जिसके लोकार्पण की तिथि के विषय पर आवश्यक चर्चा की गई, साथ ही जिला की आगामी बैठक 03 फ़रवरी को जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय में आहूत की गई है। बैठक के दौरान बंजारा समाज के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी जिला कार्यकारणी पदाधिकारी, सदस्य, पांचो ब्लाक के अध्यक्ष सहित बंजारा समाज के लोग मौजूद रहे. यह जानकारी बंजारा समाज के जिला मिडिया प्रभारी भरत भारद्वाज के द्वारा दी गई है ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008