खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभी कांग्रेसी पार्षदों की उपस्थिति में किया एमआईसी का गठन

मदन जैन और राजकुमार नारायणी को नही मिली जगह

दुर्ग। निगम में एमआईसी में किसे मिलेगी जगह और कौन होगा किस विभाग के प्रभारी का सस्पेंस आज उस समय समाप्त हो गया जब महापौर धीरज बाकलीवाल  मेयर इन काउंसिल का गठन कर दिया और उनको विभागों का बंटवारा भी कर दिया लेकिन इस एमआईसी में महापौर पद के प्रमुख और प्रबल दावेदार रहे मदन जैन और पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी को एमआईसी में जगह नही मिली। महापौर ने अपने एमआईसी में मुख्य रूप से महापौर के प्रबल दावेदार रहे अब्दुल गनी,सत्यवी वर्मा,भोला महोबिया, दीपक साहू के अलावा केलाबाड़ी के पार्षद हमीद खोखर को भी रखा है।

श्री बाकलीवाल ने अब्दुल गनी को नगरीय नियोजन एवं लोक कर्म समिति,श्रीमती सत्यवती वर्मा को पर्यावरण एवं उद्यानिकी समिति, दीपक साहू को वित्त लेखा एवं अंकेक्षण समिति का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह मो0 हमीद खोखर को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति, श्रीमती जयश्री जोशी को सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य समिति, जलकार्य समिति संजय कोहले, राजस्व समिति ऋषभ जैन, अग्निशम विद्युत संधारण एवं यांत्रिकी समिति भोला महोबिया, गरीबी उपशम एवं सामाजिक कल्याण समिति शंकर सिंह ठाकुर, महिला एवं बाल कल्याण समिति सुश्री जमुना साहू, शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण समिति मनदीप सिंह भाटिया, सास्ंस्कृतिक पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण समिति अनूप कुमार चंदानियॉ को मेयर इन काउंसिल समिति में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button